बसपा ने अपने सांसद दानिश अली को पार्टी से निष्कासित किया
                                                            PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट, अक़ील अहमद
बसपा ने अपने सांसद दानिश अली को पार्टी से निष्कासित किया
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने अपने सांसद दानिश अली को निष्कासित कर दिया है। इस बारे में BSP ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा गया है सांसद दानिश अली आपको अनेकों बार मौखिक रूप से कहा गया कि आप पार्टी की नीतियों, विचारधारा एवं अनुशासन के विरूद्ध जाकर कोई भी बयानबाजी व कृत्य आदि न करें परन्तु इसके बाद भी आप लगातार पार्टी के विरूद्ध जाकर कृत्य करते आ रहें हैं।
सन् 2018 तक आप देवगौड़ा की जनता पार्टी के सदस्य के रूप में कार्य कर रहें थे तथा कर्नाटक में सन् 2018 के आमचुनाव में बहुजन समाज पार्टी और जनता पार्टी के साथ गठबन्धन करके चुनाव लड़ा गया था, तथा इस गठबन्धन में आप देवगौड़ा की पार्टी के तरफ से काफी सक्रिय रहें थे।
कर्नाटक के उक्त चुनाव के नतीजों के आने के बाद देवगौड़ा के अनुरोध पर आपको अमरोहा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में टिकट दिया गया और इस टिकट के दिए जाने के पूर्व श्री देवगौड़ा ने यह आश्वासन दिया था कि आप बहुजन समाज पार्टी का टिकट मिलने के उपरान्त बहुजन समाज पार्टी की सभी नीतियों व निर्देशों का सदैव पालन करेंगे और पार्टी के हित में ही कार्य करेंगे।
इस आश्वासन को आपने भी उनके समक्ष दोहराया था। इसी आश्वासन के बाद ही आपको बी.एस.पी. की सदस्यता ग्रहण कराई गई थी और अमरोहा से चुनाव लड़ा कर तथा जिताकर लोकसभा में भेजा गया परन्तु आप अपने दिए गये आश्वासनों को भूल कर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। पार्टी के हित में आपको बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments