गांव और सेक्टरों में फोन कर लोगों से आंकड़े जुटा प्रत्याशी ठोंक रहे हैं जीत का दावा., दिल के खुश रखने को गालिब ये ख्याल अच्छा है..

गांव और सेक्टरों में फोन कर लोगों से आंकड़े जुटा प्रत्याशी ठोंक रहे हैं जीत का दावा., दिल के खुश रखने को गालिब ये ख्याल अच्छा है..

PPN NEWS

गौतम बुद्ध नगर।

Report, Vikram Paandey 

गांव और सेक्टरों में फोन कर लोगों से आंकड़े जुटा प्रत्याशी ठोंक रहे हैं जीत का दावा., दिल के खुश रखने को गालिब ये ख्याल अच्छा है..


गौतमबुद्ध नगर में पहले चरण में मतदान हो चुका है। मतदान के बाद से प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है जो 10 मार्च को खुलेगी अब ऐसे में प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ रही है और वे अपने समर्थको और कार्यकर्ताओं के माध्यम से समर्थक गांव और सेक्टरों में फोन कर लोगों से आंकड़े जुटा रहे हैं।



साथ ही पता किया जा रहा है कि कितने वोट उनके प्रत्याशी के लिए आए हैं और कितने विपक्ष में गए हैं। यह हाल तीनों विधानसभा का है। तीनों विधानसभाओं में ही प्रत्याशियों के समर्थक लगातार लोगों से संपर्क कर उनसे आंकड़े जुटा रहे हैं। और उनकी जीत का भी दावा किया जा रहा है।

 
गौतमबुद्ध नगर में 10 फरवरी को प्रथम चरण में मतदान संपन्न हो गया। नोएडा में 50.1 प्रतिशत, दादरी में 59.78 प्रतिशत और जेवर में 66.6 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव में कांटे का टक्कर होने के कारण प्रत्याशियों की भी बेचैनी बढ़ी हुई है।


वे मतदान के बाद से ही प्रत्याशियों के समर्थक जगह-जगह से आंकड़ा जुटा रहे हैं। उनके द्वारा गांव-गांव में लोगों को फोन किया जा रहा है और उनसे वोटों के आंकड़े लिए जा रहे हैं। जिसके आधार पर जीत का दावा ठोंक रहे हैं।


गौतम बुद्ध नगर में सोशल मीडिया पर आंकड़ों की फोटो लगातार वायरल हो रही है। जिसमें अपने प्रत्याशियों के समर्थक अपनी जीत का दावा करते हुए आंकड़ों की फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं ।


इन फोटो में बाकायदा लिखकर और वोटों की एक-एक गिनती को दिखाया गया है। जहां पर जाति के आधार पर वोटों को बांटा गया है और अपने प्रत्याशी को जीता हुआ दिखाया गया है।


यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं खासकर भाजपा और गठबंधन के समर्थक अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर जीत के उस गुणा भाग का फोटो भी इनके द्वारा ही वायरल किया जा रहा है।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *