बेरोजगारी तथा नौकरी के क्षेत्र में केन्द्र व प्रदेश की सरकारे युवाओं से कर रही धोखा--तनु यादव
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राजनीति
- Updated: 3 February, 2021 18:32
- 1458

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बेरोजगारी तथा नौकरी के क्षेत्र में केंद्र व प्रदेश की सरकारें युवाओं से कर रही धोखा- तनु यादव
युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव एवं यूपी प्रभारी तनु यादव ने संगठन मे युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए रोजगार के क्षेत्र मे एक बडे आंदोलन की शुरूआत की घोषणा की है। उन्होनें प्रदेश मे सरकार के द्वारा नौकरियों की स्थिति एवं रोजगार से जुड़े तथ्यों को लेकर गलत आंकडे रखकर युवाओं को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है। बुधवार को यहां प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए तनु यादव ने कहा कि प्रदेश मे पिछले तीन साल से सरकारो की अदूरदर्शी नीतियों से चीनी मिल, पल्स पेपर, कपड़ा उद्योग, खाद्य डेयरी एवं पेय उद्योग तथा रासायनिक उद्योग समेत दर्जनों उद्योग बंद हो गये है। वहीं राष्ट्रीय सचिव तनु यादव के मुताबिक कांस्टेबल भर्ती व शिक्षक एवं प्रधानाचार्य तथा अंशकालिक अनुदेशक भर्ती एवं रेलवे गु्रप डी तथा कर्मचारी चयन आयोग मे भी केंद्र तथा राज्य सरकार ने नौकरियों को बाधित कर रखा है। उन्होनें आरोप लगाया कि सरकार नौकरी के प्रबंधन मे विफल है। वह नौकरी का झूठा प्रचार कर इस तथ्य को छिपा रही है कि यूपी मे बेरोजगारी दर पिछले एक साल मे दोगुनी हुई है। उन्होनें कहा कि कारखानों के बंद होने व नौकरियों पर ग्रहण लगने से बेरोजगार युवा आत्महत्या करने पर अमादा है। तनु यादव ने कहा कि युवा कांग्रेस सरकार से हर सरकारी नौकरी की भर्ती प्रक्रिया एक साल मे पूरी किये जाने तथा हर जिले मे नये उद्योग खोले जाने के साथ नौकरी नही तो बेरोजगारी भत्ता और रोजगार को गारण्टी चाहती है। राष्ट्रीय सचिव ने नौकरी संवाद अभियान का प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन के कार्यकर्ता स्कूल तथा कालेजो व कोचिंग संस्थानों समेत हॉट-बाजार मे बेरोजगारी फॉर्म को युवाओं के बीच पंजीकरण के लिए ले जायेगें। वार्ता के दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. नीरज तिवारी, प्रदेश महासचिव अभिजीत तिवारी, प्रदेश सचिव इम्तियाज अहमद, जिलाध्यक्ष सुधीर तिवारी, भगवती प्रसाद तिवारी व ज्ञानप्रकाश शुक्ल, संतोष द्विवेदी भी मौजूद रहे।
Comments