अमित शाह थूक लगाकर कोरोना फेला रहे है:नवाब मलिक
                                                            PPN NEWS
रिपोर्ट, सुरेंद्र शुक्ला
अमित शाह थूक लगाकर कोरोना फेला रहे है:नवाब मलिक
बुलंदशहर । अनूपशहर सीट से NCP प्रत्याशी के के शर्मा के समर्थन में प्रेस कांफेंस करने पहुंचे महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मालिक का सीएम योगी और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला करते हुए पीएम मोदी और केंद्र सरकार को झुकाने वाले किसान यूपी में बदलाव करेंगे , नवाब मालिक ने प्रेस वार्ता में कहा कि सरकार ने अभी भी किसानों की मांगों को पूरी तरह नहीं माना।
कृषि मंत्री कानून वापस लाने की बात कहते हैं लेकिन यूपी में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है और यहां सरकारी भर्ती भी बंद हैं जिससे यूपी में सरकारी भर्ती के नाम पर फार्म भराये जाते हैं अभ्यर्थी फीस देता है फिर पेपर लीक हो जाता है इसके लिए सीएम योगी जवाब दें कि बेरोजगारों को नौकरी देनी हैं या नौकरी के नाम पर पैसा जमा करना है।
सीएम कहते हैं यूपी में महिला सुरक्षित हैं और हाथरस में रेप पीड़िता का जबरन अंतिम संस्कार कराया गया जाता है। इतना ही नही भाजपा के उन्नाव विधायक पर यौन शोषण और रेप का आरोप लगा है। उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही की ओर किसानों को मंत्री का बेटा कुचल कर हत्या करके फरार हो जाता उसपर कार्यवाही नही की गई और मंत्री से इस्तीफा नही लिया गया। जिससे किसान और नौजवान सरकार के खिलाफ है ओर 2022 विधानसभा चुनाव में परिवर्तन लहर है और गठबंधन की सरकार बनने जा रही है ।
मंत्री नवाब मलिक ने देश के ग्रहमन्त्री अमित शाह को निशाने पर लेते हुए कहा कि अमित शाह थूक लगाकर पर्चे बांट कर कोरोना फैलाने का कार्य कर रहे है।
कोरोना गाइड लाइन व आचार सहिता की धज्जियां उड़ा रहे है लेकिन चुनाव आयोग उनपर कोई कार्यवाही नही कर रहे है जबकि इसकी शिकायत गठबंधन प्रतिनिधियो ने चुनाव आयोग से भी शिकायत की है।
बुलंदशहर की अनूपशहर सीट पर NCP-सपा-RLD के संयुक्त प्रत्याशी के समर्थन में प्रेसवार्ता करते नवाब मालिक।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments