रायबरेली में अमित शाह जोश से दिखे लबरेज, अखिलेश पर जमकर साधा निशाना

PPN NEWS
रायबरेली
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
अमित शाह जोश से दिखे लबरेज, अखिलेश पर जमकर साधा निशाना
यूपी के रायबरेली में चौथे चरण में।मतदान होगा।इसी के चलते जिले में अलग अलग विधानसभाओ दलो के बड़े नेताओं का लगातार आगमन हो रहा है। आज जंहा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी हरचंदपुर,सरेनी व बछरांवा में नुक्कड़ सभाएं कर रही है। वही देश के गृहमंत्री अमित शाह ऊंचाहार विधानसभा के कमोली गांव पहुचे और वंहा उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। भारी भीड़ को देख अमित शाह जोश से लबरेज दिखे । जंहा उन्होंने योगी सरकार के कार्यो का बखान किया वही सपा,बसपा व कांग्रेस पर बरसे।
देश के गृहमंत्री अमित शाह जिले की ऊंचाहार विधानसभा व सदर विधानसभा में एक एक जनसभा को संबोधित किया । पहले वो ऊंचाहार कमोली गांव पहुचे वंहा पर हजारो की भीड़ देख वो प्रसन्न दिखे और उन्होंने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार में अब बाहुबली नही बल्कि बजरंगबली है।
योगी सरकार ने प्रदेश से बाहुबलियों व माफियाओं को खदेड़ दिया। वही सपा बसपा पर तंज कसते हुए कहा कि बुआ बबुआ की सरकार में विकास नही हुआ। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि की ये यंहा से दिल्ली जाते थे और हम दिल्ली से बिजली लेकर आये।
Comments