अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को पत्र लिखा, किस बात पर कहा BJP को जनता ऊँखाड़ फेंकेगी

PPN NEWS
रिपोर्ट, मोनू सफ़ी
अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को पत्र लिखा, किस बात पर कहा BJP को जनता ऊँखाड़ फेंकेगी
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को पत्र लिखा, आज राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन किया जा रहा है जिसको लेकर अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को लिखा पत्र
प्रिय राहुल गांधी जी,
आज मुंबई में आपकी भारत जोड़ो न्याय यात्त्रा का समापन हो रहा है। बिरले ही लोग हैं जो ऐसी यात्रा कर सकते हैं। आपके दृढ़ संकल्प के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
आपने इस यात्ला की मणिपुर से शुरुआत की, जो भाजपा सरकार की नाकामी के कारण जल रहा है। पूर्वोत्तर से आपने तानाशाह सरकार के विरुद्ध मजबूत संदेश दिया।
पूरी यात्रा के दौरान आपकी किसान, नौजवान, महिला, बुजुर्ग समेत समाज के हर वर्ग से मुलाक़ात हुई, और आप उनकी समस्याओं से नज़दीक से रूबरू हुए।
चुनाव आयोग द्वारा कल चुनाव की घोषणा कर दी गई, २० मार्च से यूपी में नामांकन प्रारंभ है, जिसकी तैयारियों के चलते मैं याला के समापन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहा हूँ।
आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि किसान, नौजवान, पिछड़ा, दलित और महिला विरोधी भाजपा को जनता इस चुनाव में उखाड़ फेंकेगी। इस यात्रा की असली सफलता इसी मायने में होगी कि भाजपा को इस चुनाव में पराजय मिले।
Comments