दस मार्च के बाद समाजवादी पार्टी का नाम समाप्त पार्टी हो जायेगा- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
दस मार्च के बाद समाजवादी पार्टी का नाम समाप्त पार्टी हो जायेगा- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद
शाहजहांपुर। ददरौल विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी विधायक मानवेन्द्र सिंह के पक्ष में कांट ब्लॉक की ग्राम पंचायत मरेना की जनसभा में भाजपा के स्टार प्रचारक उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने विधायक मानवेन्द्र सिंह की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे उनके समर्थन के लिए आशीर्वाद मांगने आये है।जनसभा में डिप्टी सीएम विपक्षी दलों पर जमकर बरसे।
दस मार्च के बाद समाजवादी पार्टी का नाम समाप्त पार्टी हो जायेगा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने यह बात जनसभा के दौरान कही और अपने सम्बोधन में उन्होंने शहीदों की धरती को नमन करते हुये कहा कि विधानसभा में जनपद का ऐतिहासिक प्रतिनिधित्व होने के लिये भाजपा को ऐतिहासिक मतों से विजय बनाये। उन्होंने उपस्थित भीड़ से पूछा कि 2017 से पहले कितनी बिजली आती थी और कहा कि सपा सरकार में बिजली के तारों पर लोग कपड़े सूखाने का काम करते थे और अखिलेश यादव मुफ्त बिजली देने के झूठे वादे करते हैं और अब भाजपा सरकार में शहर सहित देहात क्षेत्रों में भी भरपूर बिजली मिल रही है तथा गरीबों को राशन की डबल डोज बिना भेदभाव के दाल,चना तेल और नमक जैसी चीजें अतिरिक्त रूप से प्रदान कर रही हैं उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील कर कहा कि चौदह मार्च को कमल के फूल का बटन दवाने से गरीबों को पक्का मकान, शौचालय, स्वास्थ्य,शिक्षा और विकास मिलेगा।उन्होंने कहा बसपा-सपा और कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों के हाथ पैर फूलने लगे हैं। क्योंकि 2022 में उत्तर प्रदेश की जनता फिर से पूर्ण बहुमत के साथ कमल खिला कर सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा है तो विकास है, रोजगार है। भाजपा सबका साथ, सबका विकास करने वाली पार्टी है।
हैलीपैड पर प्रत्याशी विधायक मानवेन्द्र सिंह ने भाजपा पदाधिकारियों व समर्थकों के साथ उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया व फूलमाला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।जनसभा में डिप्टी सीएम को सुनने के लिये भारी भीड़ उमड़ी।
भाजपा महामंत्री अंशुल सिंह चौहान के संचालन में हुई जनसभा में प्रमुख रूप प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी ब्रजबहादुर भारद्वाज,महानगर अध्यक्ष अरूण गुप्ता,विधानसभा प्रभारी रविन्द्र सिंह राठौर, पैक्सफेड उपाध्यक्ष आलोक सिंह बॉबी,कौशल मिश्रा,आकाश वर्मा,ब्लॉक प्रमुख मुनीश्वर दयाल वर्मा,श्रीदत्त शुक्ला, महेश पाल सिंह, विनीत मिश्रा,शिवओम वर्मा,दिवाकर पंकज सिंह,राजकमल बाजपेयी,विनय मिश्रा,मंडल अध्यक्ष विमल बाजपेयी ,शैलेंद्र सिंह,विजय चौहान, राम बहादुर शर्मा, संजीव सिंह, भगवानदीन कन्नौजिया, सोबरन सिंह यादव ,विस्तारक पंकज पाठक,सुमित भदौरिया,ज्ञानेश सिंह, अनुज ठाकुर, रोबिन तिवारी, नीतेश चौहान आदि शामिल रहे.।
Comments