आदित्य सिंह पटेल होंगे शहर पश्चिमी विधानसभा से समर्थ किसान पार्टी के उम्मीदवार
- Posted By: Anil Kumar 
                                                                            
                                                                    
                                 - राजनीति
 - Updated: 18 January, 2022 11:34
 - 3456
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी-17-01-2022
रिपोर्ट-अनिल कुमार
आदित्य सिंह पटेल होंगे शहर पश्चिमी विधानसभा से समर्थ किसान पार्टी के उम्मीदवार
आदित्य सिंह पटेल प्रत्याशी ने कहा कि किसानों, गरीबों एवं आम जनता को अधिकार दिलाने के लिए करूंगा संघर्ष
कौशाम्बी । शहर पश्चिमी विधानसभा प्रयागराज से आदित्य सिंह पटेल को समर्थ किसान पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। इसकी घोषणा सोमवार को पार्टी अध्यक्ष अजय सोनी ने कालिंदीपुरम राजरूपपुर में एक बैठक में किया।
इस दौरान पार्टी के लोगों ने आदित्य सिंह पटेल को माला पहनाकर एवं लड्डू खिलाकर उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए बधाई दी। इसके पूर्व पार्टी नेता अजय सोनी ने आदित्य सिंह पटेल को समर्थ किसान पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और पार्टी के विचारधारा के अनुसार किसानों एवं गरीबों के लिए संघर्ष करने का निर्देश दिया। साथ ही सर्वसम्मति से आदित्य सिंह पटेल को शहर पश्चिमी प्रयागराज से समर्थ किसान पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया जिसका सभी लोगों ने समर्थन किया।
इस अवसर पर आदित्य सिंह पटेल ने कहा कि शहर पश्चिमी प्रयागराज में किसान, गरीब एवं आम जनता परेशान है और कोई इनकी सुनने वाला नहीं है।
अगर क्षेत्र की जनता ने मुझे विधायक बनाया तो मै पूरे पांच सालों तक किसानों, गरीबों एवं आम जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष करूंगा और उनका जीवन खुशहाल बनाऊंगा। इस अवसर पर संजय सिंह, मायापति पांडेय, दिगंबर सिंह, प्रेम चन्द्र केसरवानी, मनोज सोनी, शिव शंकर दुबे, बंसल यादव, शफीक अहमद आदि मौजूद रहे। 
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments