AAP के कुंवर सागर पटेल को दी प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी

PPN NEWS
AAP के कुंवर सागर पटेल को दी प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कुंवर सागर पटेल को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी और इसके साथ ही कई नए लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई ।
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने नव निर्माण भारत संगठन के महासचिव बाराबंकी निवासी सतीश नारायण शुक्ला, राष्ट्रीय प्रदेश सचिव रणविजय सिंह, अंकुर वर्मा, मनोज सिंह व एन एनएनबी के जिलाध्यक्ष कानपुर निवासी आशीष पांडेय एवं मोहित ग्रोवर को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई ।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने आज प्रदेश संगठन में कई पदाधिकारियों की नियुक्ति की ।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सोनी ने कहा कि संगठन में नए साथियों को जिम्मेदारी देकर आगामी दिनों में होने वाले पंचायत चुनाव में पार्टी को फायदा मिलेगा। प्रदेश से लेकर बूथ लेवल तक आम आदमी पार्टी लगातार अपने संगठन को विस्तार दे रही है बहुत सारे नए लोग लगातार आम आदमी पार्टी से जुड़ कर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के विकास मॉडल से प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश में दिल्ली मॉडल को लाना चाहते हैं।
Comments