ललौली पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला किया दर्ज

ललौली पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला किया दर्ज

ललौली पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला किया दर्ज

पी पी एन न्यूज

ललौली/फतेहपुर

प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता व धारा144 लागू होने के बावजूद भी विधानसभा सामान्य चुनाव के प्रत्याशी अपनी जीत दर्ज कराने के लिए हर हथकण्डे अपना रहे हैं। फिर चाहे वह आचार संहिता का उल्लंघन ही क्यों ना हो।

बुधवार को ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम गंगईपार में ग्राम प्रधान वीरेंद्र दयाल सिंह ने अपने घर के दरवाजे पर अपने समर्थित विधानसभा प्रत्याशी की आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कराने को लेकर कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया।

जिसमें उन्होंने ग्रामीणों से उनके प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए भी दबाव बनाया।

जिसका वीडियो शोशल मीडिया में भी वायरल हुआ।

वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई स्थानीय पुलिस ने हल्का इन्चार्ज एस आई ब्रजेन्द्र कुमार की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर आरोपित ग्राम प्रधान के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन समेत महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *