300 यूनिट फ्री बिजली के लिए भरवाया जा रहा है फॉर्म

300 यूनिट फ्री बिजली के लिए भरवाया जा रहा है फॉर्म
PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट, सुरेंद्र शुक्ला

अखिलेश का संदेश लेकर सपा नेत्रियां कर रहीं डोर-टू-डोर कैंपेन


उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का डोर-टू-डोर कैंपेन शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है और अपने कार्यकर्ताओं से लोगों तक यह संदेश पहुंचाने के लिए घर घर जाकर उनका रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान व समर्थन मांगने का भी आह्वान किया है। 


राजधानी लखनऊ की मोहनलालगंज सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां महिला सभा की जिला उपाध्यक्ष सोनू चौधरी अपनी सहयोगी जिला सचिव सरोज यादव, चांदनी चौरसिया और विधानसभा की प्रभारी अर्चना रावत के साथ मऊ व छिबऊ खेड़ा गांव में डोर-टू-डोर कैंपेन करते हुए दिखाई दीं।


जो अपनी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का 300 यूनिट फ्री बिजली देने का संदेश लेकर घर-घर जाकर लोगों से सपा सरकार बनाने के लिए जहां उनका भरपूर समर्थन मांग रहीं थीं वहीं मोहनलालगंज सीट से निवर्तमान विधायक और सपा प्रत्याशी अम्बरीष पुष्कर को दोबारा जीत दिलाने के लिए उनके पक्ष में वोट देने की अपील भी कर रही थीं। 


आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते चुनाव आयोग ने राजनीतिक रैलियों और सार्वजनिक जनसभाओं पर पूरी तरह रोक लगा रखी है। ऐसे में उम्मीदवार व उनके समर्थक चुनाव आयोग के दिशा निर्देश का पालन करते हुए ऑन लाइन प्रचार के अलावा डोर-टू-डोर कैंपेन कर जनता को अपने पक्ष में करने की भरपूर कोशिश करने में जुटे हैं।


वहीं 300 यूनिट फ्री बिजली का प्रचार प्रसार कर रही सपा नेत्रियों सोनू चौधरी, सरोज यादव, अर्चना रावत व चांदनी चौरसिया ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा के झूठे वादों और जुमलों से तंग आ चुकी है अब समय है जनता की जरूरत और दुख दर्द समझने वाली समाजवादी सरकार बनाने का इसलिए वह लोगों से मिलकर पूर्व में अखिलेश सरकार द्वारा कराए गए कार्यों को गिनाने के साथ ही सपा सरकार बनने पर गरीब, वृद्धों, जरूरतमंद, महिलाओं एवं बीपीएल परिवारों को 18 हजार रूपए प्रति वर्ष मिलने वाली समाजवादी पेंशन समेत अन्य तमाम सुविधाओं के बारे में बता रही हैं ।


इसके अलावा अपने जनप्रिय विधायक अम्बरीष पुष्कर को दोबारा भारी बहुमत से जिताने के लिए लोगों का समर्थन जुटा रही हैं।


वहीं दूसरी तरफ फार्म भरने वाले लोग भी इस बात की उम्मीद जता रहे हैं कि समाजवादी पार्टी का यह कदम अच्छा है और अगर सरकार बन जाती है तो उन्हें उम्मीद है कि उनको 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिल जाएगी।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *