ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, नानावटी से डिस्चार्ज होकर पहुंचीं घर

ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, नानावटी से डिस्चार्ज होकर पहुंचीं घर
बच्चन परिवार को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आई है. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और आराध्या की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें नानावटी अस्पताल (Nanavati Super Specialty Hospital) से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वो दोनों अब घर पर हैं. वहीं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक (Abhishek Bachchan) अभी भी हॉस्पिटल में हैं। अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है।
बता दें अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाए जाने के बाद रविवार को वो नानावटी अस्पताल (Nanavati) में शिफ्ट हुए थे. इस बीच परिवार के अन्य लोगों का टेस्ट हुआ और तब ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं।
हालांकि दोनों घर में ही आइसोलेट थीं. पर तबियत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें भी नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अब दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि बच्चन परिवार के संपर्क में कुल 54 लोग थे, जिनमें से 28 लोगों को क्वारंटीन किया गया है।
जलसा में 26 लोग हाई रिस्क पर थे जिनका स्वैब टेस्ट हुआ. लेकिन सभी 26 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. इन सभी को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया गया है।
Comments