अटलजी की जन्म शताब्दी के अन्तर्गत अभिलेख प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 23 December, 2025 16:53
- 31

PPN NEWS
मंगलवार, दिनांक 23 दिसम्बर 2025 को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशताब्दी समारोह के अंतर्गत क्षेत्रीय अभिलेखागार संस्कृति विभाग प्रयागराज द्वारा वाजपेई जी पर आधारित प्रदर्शनी एवं परिचर्चा का उद्घाटन मुख्य अतिथि भूतपूर्व सैनिक श्याम सुंदर सिंह पटेल एवं लेखराज पटेल एडिशनल चीफ काउंसिल हाईकोर्ट इलाहाबाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया l
इस अवसर पर भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी से संबंधित चित्रावली, कविताएं, विभिन्न समाचार पत्रों की कटिंग, परमाणु परीक्षण का चित्र, संयुक्त राष्ट्र सभा में भाषण का चित्र, मंचों पर कविता पाठ का चित्र, वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम के साथ चित्र, पारिवारिक सदस्यों का चित्र, विभिन्न राजनयिकों के साथ चित्र, प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण का चित्र,पंडित दीनदयाल उपाध्याय के साथ चित्र के साथ साथ 15 अगस्त की पुकार,आओ मन की गांठे खोलें, धरती, ऊंचाई, अटल सत्य,एक बरस बीत गया, हिंदू तन मन हिंदू जीवन शीर्षक पर आधारित कविताओं को भी प्रदर्शित किया गया l
इस अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार कार्यालय प्रयागराज के परिसर में एक परिचर्चा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें बोलते हुए मुख्य अतिथि श्याम सुंदर सिंह पटेल ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे विभिन्न प्रकार के संघर्ष उपरांत आगे चलकर भारत के प्रधानमंत्री बने l
परिचर्चा में बोलते हुए श्री लेखराज पटेल जी ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई ने संयुक्त राष्ट्र सभा में हिंदी में भाषण देकर भारत के गौरव को बढ़ाया l जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में उन्होंने सारगर्भित विचार रखे । दयानंद सिंह चौहान पूर्व बंदोबस्त अधिकारी ने अटल बिहारी वाजपेई की जीवन यात्रा से संबंधित नये प्रसंगों पर चर्चा की l
कार्यक्रम में रविंद्र कुमार पत्राचार अधिकारी, पत्राचार संस्थान विभाग, मनोविज्ञान शाला प्रशिक्षु गण, जीआई सी के छात्रगण सहायक अध्यापक एवं अध्यापिकाएँ , श्री बृजमोहन सिंह , सुकवि रत्नेश द्विवेदी, संस्कृति विभाग के कलाकार यज्ञ नारायण पटेल,डॉ शाकिरा तलत, विकास यादव, रोशन लाल, अजय मौर्या, शुभम कुमार,सत्यम पाठक आदि उपस्थित रहें l

Comments