विधानसभा क्षेत्र में भाजपा सरकार में विकास के अभूतपूर्व कार्य हुये हैं- मानवेन्द्र सिंह
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 12 February, 2022 19:56
- 659

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
विधानसभा क्षेत्र में भाजपा सरकार में विकास के अभूतपूर्व कार्य हुये हैं- मानवेन्द्र सिंह
भाजपा सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरी हैं- मानवेन्द्र सिंह
शाहजहांपुर। शनिवार को ददरौल भाजपा प्रत्याशी विधायक मानवेन्द्र सिंह ने क्षेत्र में सघन दौरा कर जनसम्पर्क किया और अपने लिये वोट मांगे तथा इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों व उनके समर्थकों ने भी भाजपा के लिये समर्थन जुटाने में अपनी ताकत झोंकी। भाजपा प्रत्याशी विधायक मानवेन्द्र सिंह ने कांट नगर के पट्टी पश्चिमी, नवीपुर, प्रहलादपुर, पट्टी पुर्वी, शेखान, जहाँगीरपुर, कमलनयनपुर आदि स्थानों पर डोर टू डोर मतदाताओं से जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने कहा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा सरकार में विकास के अभूतपूर्व कार्य हुये हैं सड़क, बिजली जैसे विकास कार्यों और गरीबों, किसानों तक पहुंची केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं तथा भयमुक्त समाज की स्थापना से भाजपा सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरी हैं जिस कारण उन्हें सभी वर्गों, जातियों के मिल रहे प्रेम,स्नेह व आशीर्वाद से ददरौल विधानसभा की जनता कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा को बड़ी जीत दिलाएगी। इस दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष विमल बाजपेयी, धीरज अवस्थी, उन्नत मिश्रा,जगदीश सिंह यादव, मयंक मिश्रा, रफी खान,मोहित सक्सेना, रामरूप राठौर, मुनीश भोजवाल,रजनीश कश्यप, संजीव गुप्ता, इरफान खां, लालजीत राठौर आदि रहे।
Comments