उपजिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिवेदी आज सख्त मुंड में नजर आये राहगीरों के छुटे पसीना
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 June, 2020 00:09
- 2377

Prakash Prabhaw News
उपजिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिवेदी आज सख्त मुंड में नजर आये राहगीरों के छुटे पसीना
अमेठी/तिलोई उपजिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिवेदी आज सख्त मुंड में नजर आये तिलोई क्षेत्र के समरौता,होरवा भवानी आदि चौराहों का किया निरीक्षण समरौता चौराहे पर खुली 15 दुकानों को सख्त निर्देश देते हुये कराया बंद। चौराहे पर मौजूद सभी दुकानदारों को बताया कि आप लोग जिलाधिकारी के दिये गाये निर्देशों का पालन करें।आप लोग टाईप टेबल से ही दुकान खोले और खुद भी मास्क लगाये और अपने ग्राहकों को मास्क लगाने को बताये।अगर कोई भी ग्राहक बगैर मास्क के दुकान पर आता है तो आप लोग समान ना दे जिससे ग्राहकों को मालूम हो जाय की बगैर मास्क के कोई सामान नहीं मिलने वाला वहीं चौराहे से बगैर मास्क लगा के घूमने वाले लोगों को उपजिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिवेदी ने 10-10 बार लगवाया उठक बैठक यही नहीं रूके उपजिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिवेदी लगभग 20-25 लोगों से 100-100 रुपए का वसुला जुर्माना, वहीं मौजूद थाना अध्यक्ष अजीत सिंह,उ0नि0 शिवबक्स सिंह ने लगाया सघन चेकिंग अभियान जिसमें 32 बाइको का कटवाया चालान,के बाद उपजिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिवेदी ने सभी राहगीरों को पहनाया मास्क साथ सभी राहगीरों को पास बुलाया और पूछा कि आप को मालूम है। किस लिए आप से जुर्माना वसुला गया है।राहगीरों बताया जी हां जो मैंने मास्क नहीं पहना हुआ है।उपजिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिवेदी ने कहा जी हां अपने अपने गांव में जा कर सभी लोगों को बताना कि आज मेरे से 100 रुपए का जुर्माना वसुला गया है। आप लोग भी मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।घर पर रहें सुरक्षित रहे।
तिलोई संवाददाता महमूद अहमद
Comments