ठाकुरगंज पुलिस लगातार सुर्खियों में।
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 30 May, 2020 09:40
 - 2847
 
                                                            Prakash prabhaw news
ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव
LUCKNOW...
ठाकुरगंज पुलिस लगातार सुर्खियों में।
गाड़ी चोरी के झूठे आरोप में दानिश नामक युवक को भेजा जेल। लगातार सुर्खियों में रहे दरोगा एसपी सिंह वा सिपाही नाहर ने युवक को एरा कैंटीन से गाड़ी सहित उठाया। दरोगा ने की युवक से ₹50000 की डिमांड न देने पर दी जेल भेजने की धमकी। सभी कागजात और गाड़ी खरीदने की रसीद भी पीड़ित युवक के पास मौजूद। लॉक डाउन की वजह से नहीं हो सकी थी गाड़ी ट्रांसफर। पीड़ित दानिश की मां ने लगाए दरोगा एसपी सिंह और नाहर पर गंभीर आरोप। चौकी प्रभारी बालागंज से लेकर स्पेक्टर और आला अधिकारियों को नहीं लगी इस बात की भनक।पूर्व में भी दरोगा एस पी सिंह द्वारा कई लोगों के साथ अभद्रता और रुआब दिखाने को लेकर रहे हैं चर्चित। थाना ठाकुरगंज के बालागंज क्षेत्र का मामला।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments