आगरा एक्सप्रेस-वे पर मौत का तांडव: रॉन्ग साइड से आ रही बस ने बाइक सवार को रौंदा

आगरा एक्सप्रेस-वे पर मौत का तांडव: रॉन्ग साइड से आ रही बस ने बाइक सवार को रौंदा

आगरा एक्सप्रेस-वे पर मौत का तांडव: रॉन्ग साइड से आ रही बस ने बाइक सवार को रौंदा

कोहरे की चादर और गलत दिशा, छीन ली घर की खुशियां।

ड्यूटी पर जा रहे सुरक्षाकर्मी की मौके पर ही दर्दनाक मौत।

पारा लखनऊ। राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह घने कोहरे और यातायात नियमों की अनदेखी ने एक परिवार का चिराग बुझा दिया। आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस लाइन पर जीरो पॉइंट से पहले एक तेज रफ्तार स्लीपर बस और बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा उस समय हुआ जब विपरीत दिशा (रॉन्ग साइड) से आ रही बस ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।


​घटना की जानकारी मिलते ही राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाकर किसी के जीवन को संकट में डालने और असावधानी से हुई मृत्यु से जुड़ी कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

​मृतक की पहचान 29 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में हुई है, जो काकोरी के ग्राम दोना का निवासी था। परिजनों के मुताबिक, रोहित एरा मेडिकल कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात था। सोमवार सुबह वह अपनी बाइक से ड्यूटी के लिए घर से निकला था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह के समय घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम थी, इसी दौरान सामने से गलत दिशा में आ रही स्लीपर बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

​रोहित अपने पीछे पत्नी गीता, सात साल का बेटा हिमांशु और पांच साल की बेटी दिवांशी को छोड़ गया है। मृतक के पिता शिवरतन ने बिलखते हुए बताया कि रोहित ही अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था और उसी के कंधों पर पूरे घर का भरण-पोषण टिका था। इस हादसे ने मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए छीन लिया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *