आप पार्टी को दबाने और कुचलने का प्रयास किया जा रहा - संजय सिंह
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 16 September, 2025 16:47
- 27

PPN NEWS
Lucknow
Report - Izhar Ahamd
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी को किस तरह से दबाने और कुचलने का प्रयास किया जा रहा है यह बेहद शर्मनाक है फारूक अब्दुल्ला साहब मुझसे मिलने के लिए आए, उनकी पार्टी की सरकार है पर मुझे हाउस अरेस्ट कर लिया गया था मुझे मिलने नहीं दिया मुझे पहुंचाया गया और फिर मुझे दिल्ली भेज दिया गया। अक्टूबर 2024 में और आम आदमी पार्टी का जो भी प्रत्याशी चुनाव लौटता है हमारे कैंडिडेट है मुदस्सिर हुसैन वह चुनाव लड़ रहे थे उनके लिए यूनुस भाई ने ट्वीट किया कि यह चुनाव लड़ रहे हैं उनका सहयोग कीजिए उनके ट्वीट के आधार पर जब मदद मांगी तो करीब डेढ़ लाख रुपये उनके खाते में गया 1 साल के बाद जब मेराज मलिक को गिरफ्तार किया गया जिससे पता चलता है कि आम आदमी पार्टी को किस तरह से दबाने की और कुचलना की कोशिश की जा रही है और उन पर आरोप लगाया गया कि उनको विदेश से चंदा मिला है जिसकी डिटेल उनसे मांगी गई। बीजेपी वालों कितना पाप लोगे कितना प्रताड़ित करोगे कोई सीमा तो तय कर लो।
एक तरफ तो बीजेपी वाले पाकिस्तान के चरणों में बैठे हैं पाकिस्तान के साथ मैच खेल रहे हैं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी का जो कार्यकर्ता चंदा मांग कर चुनाव लड़ रहा है उसकी जांच करवा रहे हैं यह उनकी हकीकत है आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी को जम्मू कश्मीर की जांच एजेंसियों को आगाह करना चाहती है आज जो आप कर रहे हैं उसका प्रतिफल आपको भविष्य में भुगतना पड़ सकता है।
भागलपुर में 800 मेगाबाइट का तीन पावर प्लांट लगाने के लिए एक रुपए में 1050 एकड़ जमीन अदानी जी को दे दी गई पावर प्लांट लगाने के लिए।
मोदी जी ने कहा की चिंता मत करना तुमको ₹1 में जमीन दे रहे हैं अपना प्लाट लगाओ और 7 रुपए प्रति यूनिट की दर से सरकार तुमको 25 साल तक भुगतान करेगी अब वह बिजली जनता को ₹11 मिले या ₹12 मिले इसकी कोई चिंता नहीं क्योंकि प्रधानमंत्री के व्यक्ति को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री इंडिया के नहीं अडानी के प्रधानमंत्री है। 2012 से 2013 में जदयू की सरकार द्वारा जमीन देने की प्रक्रिया शुरू की जाती है और तब सरकार अपनी तरफ से किसानों को मुआवजा देती है। कागजों में दिखाया गया की 70% जमीन बंजर है उपजाऊ नहीं है उसे जमीन पर 10 लाख पेड़ लगे हुए हैं जिसे देखकर मुझे मोदी जी का भावुक सा अभियान याद आ गया जिसमें उन्होंने कहा था एक पेड़ मां के नाम और यह 10 लाख पेड़ मां के नाम पर लगाए गए थे जो अडानी जी को दे दिए गए।
देश के युवाओं को गुस्सा बिल्कुल नहीं आता वह बहुत सहनशील है। जानवरों की तरह ट्रेन में भर भर कर जाएंगे परीक्षा देने पर उसका पेपर लीक हो जाएगा । संगीत सोम ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को मिनी पाकिस्तान बताया इसको लेकर संजय सिंह ने कहा कि इस तरह की नफरत की भाषा बंद होनी चाहिए मैं बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकता कि कोई हमारे देश के किसी हिस्से को पाकिस्तान कहे ।
Comments