समाजवादी पार्टी ने प्रजापति समाज के साथ अयाय शाह विधान सभा फतेहपुर में धोखा किया है
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 26 January, 2022 19:26
- 523

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
समाजवादी पार्टी ने प्रजापति समाज के साथ अयाय शाह विधान सभा फतेहपुर में धोखा किया है
फतेहपुर। रीता प्रजापति को जून 2020 से विधानसभा प्रभारी बनाकर टिकट दूसरे समाज के व्यक्ति को दे दिया है। जिस कारण से उत्तर प्रदेश में प्रजापति समाज में बहुत ही नाराजगी है और प्रजापति समाज मीडिया के माध्यम से समाजवादी पार्टी को बताना चाहती है की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुनर्विचार करके अयायशाह विधान सभा का प्रत्याशी रीता प्रजापति को अन्यथा प्रजापति समाज समाजवादी पार्टी को हराने का काम करेगा।
आप सभी को बता दें रीता प्रजापति पूर्व ब्लॉक प्रमुख समाजवादी पार्टी में रहकर पिछले दो बार विधानसभा की भावी प्रत्याशी रही लेकिन उन्हें फिर से तीसरी बार समाजवादी पार्टी ने धोखा दिया है। मती रीता प्रजापति उत्तर प्रदेश प्रजापति समाज की प्रदेश अध्यक्ष है और एक जानी पहचानी नेत्री है जिनका समाज वादी पार्टी के द्वारा तीन बार से नजरंदाज करना प्रजापति समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा और दिखा देगा कि टिकट नहीं तो वोट नहीं।
Comments