नशे में धुत कलयुगी प्रहलाद की होलिका में कूदने से हुई मौत।

नशे में धुत कलयुगी प्रहलाद की होलिका में कूदने से हुई मौत।

Prakash Prabhaw News

सोनभद्र,

रिपोर्ट, अरशद रज़ा


सोनभद्र। घोरावल थाना के सिरसाई ग्राम पंचायत के बसही गांव में होलिका दहन मे दारू के नशे में एक व्यक्ति ने लगाई छलांग और बीएचयू ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार होलिका दहन की रात काशी कोल (50) वर्ष पुत्र स्व. शिवनाथ कोल ग्राम. बसही सिरसाईं थाना क्षेत्र घोरावल अंतर्गत  समय लगभग 9-30 बजे  जब घर वालों ने होलिका जलाई तभी नशे में धुत काशी आता दिखाई दिया और अचानक ही उसने होलिका के अंदर छलांग लगा दी।

यह देख वहां होलिका जला रहे गांव वाले वालों में हड़कंप मच गया। गांव वालों ने जल्द से जल्द जलती होलीका में से किसी तरह से काशी को निकाला तब तक उसका बदन लगभग 80% जल चुका था।


गांव वालों ने 108 एंबुलेंस पर फोन किया जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल लाया गया।  यहां से डॉक्टर के द्वारा जिला अस्पताल लोड़ी के लिए रेफर किया गया।   नशे में धुत कलयुगी प्रहलाद की होलिका में कूदने से मौत हो गयी। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *