लखनऊ में मिला एक और कोरोना का मरीज
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 22 April, 2020 08:56
- 1758

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शादाब आलम
लखनऊ में मिला एक और कोरोना का मरीज
लोकेशन--लखनऊ
राजधानी लखनऊ में जो कोरोना वायरस की महामारी पूरे देश मे चल रही जिस की वजह से आए दिन कोई न कोई कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ताजा मामला बाजार खाला थाना क्षेत्र के मिल एरिया चौकी के करेठा एरिए का है जहां पर आज फिर एक कोरोना का मरीज पाया गया है जिस को उपचार के लिए पीजीआई हॉस्पिटल भेजा गया है वहीं 30 से 35 लोगो के सैम्पल भी लिया गया है कोरोना के टेस्ट के लिए।
वही सेक्टर वार्डन ने बताया कि यहां आज एक संदिग्ध मरीज पाया गया जिसे पीजीआई हॉस्पिटल में भेजा गया है बाजार खाला से फोर्स आई थी जिसके तहत हम लोगों की ड्यूटी लगाई गई है और इस पूरे इलाके को हॉटस्पॉट कर दिया गया है सख्ती का पालन किया जा रहा है बिल्लियां लगाई गई है और हर व्यक्ति अपने घर के कमरे में कोरोटीन है ना किसी को निकलने दिया जा रहा ना कोई बाहर जा रहा हूं ना किसी को अंदर आने दिया जा रहा है हमारे बाजार खाने स्पेक्टर मौजूद थे इस टाइम लगभग 25 से 30 व्यक्ति का सैंपल भेजा गया है एक संदेश मिला है जिसे पीजीआई भेजा गया है यह गली जनक रानी मार्ग कहलाती है जो जमुना झील के सामने से लेकर के मिल रोड जो एवरेडी से लेकर चारबाग गई है यह करैठा का जनक रानी मार्ग कहलाता है इसकी जितनी गलियां है जहां-जहां लग रहा है संदिग्ध हो सकता है वहां पर बल्ली लगा दी जा रही है सब पर एक एक सिपाही की डियूटी लगा दी गई है हम सारे सेक्टर वार्डेन है।
Comments