प्रदेश के हाईटेक शहर में...हाईटेक भ्रष्टाचार के... इस हाईटेक मामले में भी कार्रवाई हाईटेक, लेकिन भ्रष्टाचार के रावण अंत होगा?

प्रदेश के हाईटेक शहर में...हाईटेक भ्रष्टाचार के... इस हाईटेक मामले में भी कार्रवाई हाईटेक, लेकिन भ्रष्टाचार के रावण अंत होगा?

PPN NEWS

प्रदेश के हाईटेक शहर में...हाईटेक भ्रष्टाचार के... इस हाईटेक मामले में भी कार्रवाई हाईटेक, लेकिन भ्रष्टाचार के रावण अंत होगा?


नोएडा : बुराई के प्रतीक रावण को हर साल दशहरे पर बारूद के धमाकों के बीच आग लगाकर जला खाककर दिया जाता है लेकिन नोएडा में इस साल दशहरा एक माह पहले ही मनाए जाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. 28 तारीख को जब ट्विन टावर को  बारूद लगाकर ध्वस्त किया जाएगा,  तो भ्रष्टाचार के इस हाईटेक रावण का अंत हो जाएगा. 


मेला सजा चुका है... मजमा लग हुआ है...मीडिया के मजमाबाज एंकर भी अपने अपने रथों पर सवार होकर पहुंच गए हैं, ऐसा लग रहा है मानो इस रावण के अंत से पूर्व कोई जुलूस निकाला जा रहा है,  उत्तर प्रदेश के हाईटेक शहर में... हाईटेक भ्रष्टाचार के... इस हाईटेक मामले में भी कार्रवाई हाईटेक तरह से हो रही है. तीन साल में 70 करोड़ की लागत से खड़े हुए भ्रष्टाचार के इस रावण को नष्ट करने के लिए भी 20 करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन राहत इस बात की है कि भले ही इस रावण को ध्वस्त करने के लिए विशेषज्ञ सात समुंदर पार से बुलाए गए हैं,  लेकिन इस रावण को जमींदोज करने का श्रेय एक भारतीय को मिला है और सचिन दत्ता ही वो राम है जो इस भ्रष्टाचार के रावण को बटन दबाकर ध्वस्त कर दी का काम करेंगे. 


लोग भी इस उत्सव में क्रेजी हुए जा रहे हैं लोग दूर से आ रहे कोई अलीगढ़ से कोई गुडगांव से  हर कोई अपने मोबाइल से एक सेल्फी इस रावण के साथ खींच कर फेसबुक पर अपलोड कर देना चाहता है, कुछ लोग यूट्युब पर,  ताकि वह भी अपने साथियों और आने आने वाली पीढ़ियों जो को बता सके कि जब भ्रष्टाचार का रावण नष्ट हुआ था वही उस मौके पर मौजूद थे. यातायत व्य्वस्था दशहरे से के समान की गई सडको को बंद और रुट मे बद्लाव किया गया है. 


अगस्त 28 को 2:30 बजे इस रावण को ध्वस्त करने का शुभ मुहूर्त निकला है बटन दबेगा और रावण जमींदोज हो जाएगा,  लोग तालियां बजाएंगे और अपने घरों को चले जाएंगे.  लेकिन रावण फिर भी जिंदा रहेगा कभी यादव सिंह के रूप में तो कभी ट्विन टावर के रूप में क्योंकि इसको पैदा करने वाले पर कैसी सी कार्रवाई होती है यह सभी जानते हैं इसलिए इंतजार कीजिए एक और भ्रष्टाचार के रावण का।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *