नोएडा के सैक्टर 64 और फेज 2 में दो फ़ैक्टरियों लगी भीषण आग,
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 1 June, 2020 10:45
 - 3540
 
                                                            prakash prabhaw news
नोएडा के सैक्टर 64 और फेज 2 में दो फ़ैक्टरियों लगी भीषण आग,
नोएडा के सैक्टर 64 और फेज 2 में दो फ़ैक्टरियों लगी भीषण आग, डेढ दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
नोएडा के सेक्टर 64 स्थित एक्सपोर्ट कंपनी में लगी भीषण आग। फायर ब्रिगेड की डेढ दर्जन गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए सुबह तीन बजे से मशक्कत कर रही हैं, लेकिन आग पर पूरी तरह काबू में नहीं किया जा सका है। आग लगातार सुलगती रही है। अन्य फायर स्टेशनो से गाड़िया बुलाई है। A-70 सेक्टर 64 स्थित इस कंपनी में रेडिएन्ट कुशन बनाने का काम होता है। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है की आग शॉर्ट सर्किट से लगी है॰
इस बीच दूसरी आग लागने की घटना थाना फेस 2 क्षेत्र में सी- 88 होजरी कॉम्प्लेक्स में हुई । जहां रात करीब ढाई बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। कम्पनी सैनिटाइजर बनाने का कार्य करती है। आग पर कंट्रोल करने के लिए पुलिस बल एवं दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है, आग पर लगभग काबू पा लिया गया है।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments