धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव अवार्ड एवं सम्मान समारोह 2025 का हुआ समापन

धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव अवार्ड एवं सम्मान समारोह 2025 का हुआ समापन

धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव अवार्ड एवं सम्मान समारोह 2025 का हुआ समापन

देश भर से जानी मानी हस्तियां हुईं सम्मानित

लखनऊ। नेता जी के नाम से विख्यात समाजवादी पार्टी के संस्थापक तथा धरतीपुत्र के नाम से मशहूर उप्र के तीन बार के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की पुन्यतिथि पर ‘धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव अवार्ड एवं सम्मान समारोह 2025’ का आयोजन लखनऊ स्थित बौद्ध शोध संस्थान ऑडिटोरियम डिटोरियम में संपन्न हुआ। 

समारोह के संयोजक तथा आईरिस फिल्म क्रिएशन के निदेशक एवं समाजवादी संस्कृतिक विभाग के राष्ट्रीय महासचिव नौशाद अली राहत ने बताया कि “धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव अवार्ड एवं सम्मान समारोह 2025” के भव्य आयोजन में देष भर से साहित्य, संगीत, समाजसेवा और कला जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत कर कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया। नौशाद अली राहत ने बताया कि समारोह में देष भर से आए नामचीन हस्तियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए संस्था द्वारा सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रख्यात कवि एवं पूर्व सांसद डॉ. उदय प्रताप सिंह, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी, दिनेश सहगल, पूजा शुक्ला भी समारोह में शामिल हुई।

संयोजक नौशाद अली राहत और स्वागतकर्ता श्रवण कुमार यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया जबकि संचालन मशहूर एंकर खलील खान तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व एमएलसी काशीनाथ ने की।

समारोह में सम्मानित हस्तियों में प्रख्यात कवि एवं  पूर्व राज्य सभा सांसद डॉ उदयप्रताप सिंह, शायर व पूर्व पुलिस अधिकारी हबीबुल हसन, संजय यादव (काशी नाथ ग्रूप आफ एजूकेशन) गाजीपुर, वरिष्ठ पत्रकार सुशील दुबे, समाजवादी गायक अच्छेलाल सोनी, समाजसेवी एवं लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार श्रीवास्तव, कवि व पूर्व पुलिस अधिकारी मो. अली साहिल, समाजसेवी राजन पांडेय (अयोध्या), फिल्म और टीवी अभिनेत्री सविता करवार, इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एवं रक्तदाता कुदरतुल्लाह खान, गीतकार नौशाद खान, बनारस के प्रसिद्ध कथक कलाकार पं. अनुज मिश्रा, सज्जादा नशीन कुतुब-ए-अवध शेख राशिद अली मिनाई, राष्ट्रीय व्यापारी सामाजिक महासंघ के संस्थापक संजीव पोरवाल, लोकगायक धर्मेंद्र सोलंकी, अंतरराष्ट्रीय शायर और सुखनदान फाउंडेशन के चेयरमैन नदीम फर्रुख, रंगमंच के निर्देशक व लेखक सुरेश लहरी, शिक्षाविद् वागीश दिनकर वाजपेयी (सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन), किन्नर समाज की समाज सेविका पायल सिंह, फिल्म व थिएटर अभिनेता शरद राज सिंह, आरजे एवं एसपी टीवी हेड नवेद अहमद सिद्दीकी, समाजसेवी आकिब कमाल बनारस, अभिनेता गौरव कुमार, कथक कलाकार नेहा मिश्रा, अभिनेता जिया खान, फिल्म अभिनेत्री अनिता सहगल, समाजसेवी शैलेन्द्र सिंह बाराबंकी, डाक्टर साकेत चतुर्वेदी, अभिनेता सत्येन्द्र सिंह यादव (हीरो भैया), गायक प्रदीप अली, हास्य कलाकार राजीव निगम, तथा लखनऊ घराने के शास्त्रीय गायक व संगीत निर्देशक उस्ताद गुलशन भारती प्रमुख रहे।

कार्यक्रम में मनोरंजन और संगीत का भी रंग देखने को मिला। बॉलीवुड स्टैंडअप कॉमेडियन राजीव निगम, ‘सा रे गा मा पा’ और ‘इंडियन आइडल 9’ की गायिका फराह नाज, गायक श्याम, गायक संजय यादव, भोजपुरी अभिनेता साहिल सिद्दीकी, गायक बिजेंद्र श्रीवास्तव, गायक अमिताभ श्रीवास्तव, गायक-अभिनेता राज यादव, गजल गायक प्रदीप अली, फिल्म अभिनेता अभय राज यादव, फिल्म अभिनेता संग्राम सिंह पटेल, लोकगायिका ऋचा जोशी, निर्देशक-निर्माता इमरान खान (अवध कंबाइंड नाट्य अकादमी) और अभिनेता अविनाश शुक्ला, रूबिना कुरैशी, वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन से नम्रता शुक्ला व स्वाति खत्री, निर्माता महेश यादव, गायक विवेक पांडे, जनार्दन पांडे बबलू पंडित फिल्म निर्माता व अभिनेता, गायक विपिन गुप्ता, गायक श्याम, गायक जावेद गौरी, गायिका मोनिका साई, गौरव विमल, गायक विनय तिवारी, गायिका इरम फातमा जन्नत, राष्ट्रीय सुरक्षा दल के अध्यक्ष दीप कुमार गुप्ता ने अपनी उपस्थिति से समारोह को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम के समापन पर आयोजक नौशाद अली राहत (आईरिस फिल्म्स क्रियेशन) ने सभी उपस्थित अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि यह समारोह न केवल “धरतीपुत्र” मुलायम सिंह यादव जी की विचारधारा को समर्पित है, बल्कि समाज में एकता, इंसानियत और रचनात्मकता को सशक्त करने का माध्यम भी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *