ममता के बनाये हुए कपड़ों के पहनने से आप बच सकते है करोना से
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 2 November, 2021 20:35
- 1043

PPN NEWS
लखनऊ।
ममता के बनाये हुए कपड़ों के पहनने से आप बच सकते है करोना से
लगभग डेढ़ वर्ष से चली आ रही करोना महामारी को देखते हुए लोगों ने तरह-तरह के बचाओ किए और बहुत से लोगों ने करोना की वजह से अपनी जान गवा दी।
करोना से बचने के लिए लोगों ने सेनेटाइजर और मास्क आदि का इस्तेमाल किया तो वही एक महिला ने करोना महामारी से जूझ रहे लोगों के लिए कुछ अलग हट कर सोचा।
हम बात कर रहे हैं हिंदुस्तान की एक ऐसी नारी जिसका नाम ममता रॉय है। ममता ने जब कोरोना जैसी बीमारी को देखा तो इससे बचाओ के लिए कपड़े तक लांच कर दिए ।
लगभग कई वैरायटी के कपड़े जिनको पहनकर इंसान कोरोना जैसी घातक बीमारी से छुटकारा पा सकता है।
आपको पता दें कि करोना महामारी के आने से जिस तरह से लोगों में ख़ौफ़ फैला था और लोग बीमारी से निजात पाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे थे तो वहीं पर ममता ने उनसे बचने के लिए महिलाओं के कपड़े जैसे ब्लेजर, फ्रॉक, pp किट और सेनेटरी पैड जैसी चीज को लांच किया है । जिससे महिलाओं को पूरी तरह सुरक्षा मिल सके और यह समान पूरी तरीके से स्वच्छ और लाभदायक है।
ममता रॉय ने बताया कि जिस तरह से हम लोग मास्क, गल्फस् और पीपीटी किड यूज़ करके फेंक देते हैं वह कहीं न कहीं जानवरों के पेट में जाती है और उससे होने वाले उत्पाद भी हम लोग यूस करते हैं जो कही न कही हम लोगों के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
इन सब को देखते हुए हमने ये सारी चीजों की लॉन्चिंग की है । यह सारी चीजें इंटरनेशनल लेबल पर तो पहले से ही थी लेकिन खासकर यूपी और अपने लखनऊ शहर में पहुंचाने के लिए बहुत से हॉस्पिटल और मेडिकल स्टोर पर सारी चीजें रखी गई हैं । जिसे लोग इसको खरीद कर इस्तेमाल करें और इसका लाभ उठाएं।
ममता ने बताया कि *पान्या* कंपनी के नाम से हम लोग यह प्रोडक्ट लांच कर रहे हैं आज इसका इंटरनेशनल लेवल पर भी वेब लॉन्चिंग है और साथ में हम लोगों से यह कामना करते हैं कि लोग ज्यादा से ज्यादा है इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल कर सेफ रहे।
Comments