कनिका कपूर के आवास पर पहुंची पुलिस टीम
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 27 April, 2020 16:21
- 1651

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शादाब आलम
कनिका कपूर के आवास पर पहुंची पुलिस टीम
कनिका कपूर के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया हुई शुरू, सीआरपीसी 141 और 160 के तहत नोटिस दे दर्ज होंगे कनिका कपूर के बयान, कनिका कपूर के महानगर स्थित शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट में पहुंची पुलिस टीम, कनिका कपूर को बयान दर्ज करवाने के लिए पुलिस ने दिया नोटिस, मामले के जांच अधिकारी जेपी सिंह ने दिया नोटिस, कनिका कपूर को उनके फ्लैट पर जाकर दिया नोटिस, कनिका कपूर ने ख़ुद रिसीव किया नोटिस, 30 अप्रैल को कनिका कपूर को दर्ज करवाना होगा अब बयान, जांच में सहयोग कर रही हैं कनिका कपूर - जांच अधिकारी जग प्रसाद, कनिका कपूर के खिलाफ सरोजनी नगर थाने में दर्ज है ।एफआईआर, आईपीसी 188, 269 ,270 के तहत दर्ज है कनिका पर एफआईआर, जरूरत पड़ने पर कनिका से जुड़े अन्य लोगो से भी पुलिस कर सकती है पूछताछ!!
Comments