जिले में फूटा कोरोना बम एक साथ मिले 8 मरीज लोगों में खौफ का माहौल।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 19 May, 2020 09:38
- 2589

prakash prabhaw news
अमेठी
जिले में फूटा कोरोना बम एक साथ मिले 8 मरीज लोगों में खौफ का माहौल।
जनपद अमेठी में कोराना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिले में सोमवार को सिर्फ एक साथ 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले मे हड़कंप मचा हुआ है। अमेठी,गौरीगंज,मुसाफिरखाना मे मिले है पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जो मुंबई, छत्तीसगढ़, बिहार से आये थे। जिनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। प्रसाशन ने पहले ही किया था सभी लोगो को क्वारेंटाइन,सभी को इलाज के लिए बाराबंकी स्थित L1 हास्पिटल में भेजने की तैयारी में जुटा प्रसाशन। अमेठी में कोरोना पॉजिटव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 27 हो गया है जो की चिंता का विषय है।
एक साथ आठ लोग पाए गए पॉजिटिव,कुल संक्रमित की संख्या हुई 27, बिहार से आए आवास विकास कालोनी के दो भाई पॉजिटिव।महिला पॉलीटेक्निक व अमेठी के बोधी राम का पुरवा में एक एक पॉजिटिव। छत्तीसगढ़ से लौटा पिंडारा का किशोर पॉजिटिव। गौरीगंज में गुलाब का पुरवा, असैदापुर व बारीपुर में एक एक पॉजिटिव। तीनों मुंबई से आए हैं।
गौरीगंज से सरवर अली रिपोर्ट
Comments