गरीबों के मसीहा बनीं काग्रेंस कमेटी सदस्य
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 19 April, 2020 23:52
- 2901

Prakash Prabhaw News
गरीबों के मसीहा बनीं काग्रेंस कमेंट सदस्य- सुनीता सिंह
जनपद अमेठी के तिलोई विधानसभा क्षेत्र मे घर घर जाकर गरीबों को बाट रही हैं लंच पैकेट काग्रेंस कमेटी सदस्य सुनीता सिंह का कहना है कि कोरोना जैसी घातक महामारी के खिलाफ जहां आज पूरा देश एकजुट होकर संघर्ष कर रहा है वहीं इस ख़तरनाक संक्रमण की बीमारी के चलते देश व प्रदेश का आम जनमानस लाकडाउन की नाज़ुक स्थित से गुजरते हुए इस छुआ छूत की बीमारी के खिलाफ लगातार आज 26 दिनो से लड़ाई लड़ रहा है देखा जाय तो इस महामारी के खिलाफ कांग्रेस कमेटी सदस्य सुनीता सिंह दिल खोलकर रात दिन गरीब, निर्धन, मजदूरों एवं जरूरतमंदों को लंच पैकेट राशन,सब्जी,तेल,नमक इत्यादि जरूरी खाद्य सामाग्री बांट रही हैं।
सुनील सिंह ने कोरोना जैसी संक्रमण की बीमारी से बचने व निपटने के लिए क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि क्षेत्र के सभी नागरिक भीड़ से परहेज़ करें आपस में उचित दूरी बनाकर रहें मास्क आदि का प्रयोग करे बाहर से घर आने पर हाथों को साबुन से धोते रहे साथ ही उन्होंने लोगों से साफ सफाई का विशेष ध्यान देने की अपील कि वहीं सुनीता सिंह ने क्षेत्र के नागरिकों से इस आपात स्थित में संयम व धैर्य का परिचय देने की अपील की है इसके साथ ही उन्होने कहा कि हम सभी कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग को जितना ही होगा।इस जंग को जीतने के लिए आप लोग घरों में रहकर ही देश की मदद कर सकते है।
Comments