गांजा तस्करी का भंडाफोड़, दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

गांजा तस्करी का भंडाफोड़, दो गांजा तस्कर गिरफ्तार



फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत ओंग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो गांजा तस्करों को दबोचते हुए उनके पास से करीब 10 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक बता दें कि ओंग थानाध्यक्ष हनुमान सिंह अपनी टीम के साथ रानीपुर पुल के पास सघन चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान इंटेलिजेंस प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद मिश्रा भी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति कानपुर की तरफ से एक काली पल्सर बाइक (UP71AW8178) से संदिग्ध वस्तु लादकर होलापुर होते हुए बकेवर की तरफ जाने वाले हैं। यदि संघनता से चेकिंग की जाए तो दोनों व्यक्ति किसी अवैध सामान के साथ इसी पुल के नीचे पकड़े जा सकते हैं। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सर्विस रोड पर घेराबंदी की। कुछ देर में संदिग्ध बाइक आते देख पुलिस ने सरकारी वाहनों की फ्लैश लाइटें जलाईं। अचानक कार्रवाई से घबराकर बाइक सवार भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

पूछताछ में बाइक चालक ने अपना नाम आदर्श सिंह उर्फ गोरे पुत्र बद्री सिंह निवासी खेसहन, थाना गाजीपुर (उम्र 21 वर्ष) तथा पीछे बैठे युवक ने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र स्व. शिव नारायण निवासी दरियापुर, थाना हथगाम, जनपद फतेहपुर बताया।पूंछताछ के दौरान दोनों ने कबूल किया कि वे गांजा बेचने के इरादे से ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *