बाबू सुंदर सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज में तरंग फ्रेशर पार्टी का आयोजन।
- Posted By: Surendra Kumar
- खबरें हटके
- Updated: 13 November, 2022 21:55
- 1125

बाबू सुंदर सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज में तरंग फ्रेशर पार्टी का आयोजन--------
फार्मेसी कॉलेज से आदर्श और नुशरा ने फ्रेशर्स का खिताब जीता--------
रिपोर्ट - शेरखान
निगोहां स्थित बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में शनिवार देर शाम तरंग फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया जो मुख्यता रजवाड़ा थीम पर आधारित रहा। देर रात तक चले कार्यक्रम में छात्र - छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रैम्प वॉक व फैशन शो रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रसिद्ध फिल्म कलाकार डॉ अनिल रस्तोगी, कवि पंकज प्रसून संस्थान के अध्यक्ष आनंद शेखर सिंह , उपाध्यक्ष रीना सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। छात्र - छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रैम्प वॉक व फैशन शो रहा। छात्रों के साथ शिक्षकों ने भी फैशन शो में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में मिस्टर एंड मिस इवनिंग के साथ मिस्टर एंड मिस फ्रेशर्स का भी चुनाव किया गया। जिसमे इंजीनियरिंग कॉलेज में कंचन और उज्ज्वल फ्रेशर्स रहे। फार्मेसी कॉलेज से आदर्श और नुशरा ने फ्रेशर्स का खिताब जीता। वरद, रिमझिम, इंद्रजीत, अंजली मिस्टर और मिस इवनिंग रहें। काशिका को बेस्ट ड्रेस का खिताब मिला, इसके अलावा अरीबा ने मोस्ट टैलेंटेड का टाइटल जीता, बेस्ट जोड़ी हिमांशु और रिया को दी गई।
जिसमे शैलेन्द्र सिंह, डॉ प्रियंका सिंह, रागिनी श्रीवास्तव, दबीर सिद्दीकी, कस्तूरी सिंह ने जज की भूमिका निभाई। अध्यक्ष आनंद शेखर सिंह ने आगंतुकों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर जयंत सिंह , निदेशक डॉ धीरेंद्र द्विवेदी , निदेशक फार्मेसी कॉलेज डॉ आलोक कुमार शुक्ला, उप निदेशक अनिल कुमार सिंह, अल्पना सिंह, अनिता सिंह , रीता सिंह , डॉ ऋचा आर्य, निशु त्यागी, आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कीर्ति विक्रम कार्यक्रम स्टूडेंट काउंसिल हेड अनामिका मौर्य की अध्यक्षता में किया गया।
Comments