बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही तीन दिन से लाईट का अतापता नहीं क्षेत्र कोरांव में
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 6 July, 2020 19:19
- 2162

Prakash prabhaw news
कोरांव / प्रयागराज
रिपोर्ट --- सुरेश चन्द्र मिश्रा
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही तीन दिन से लाईट का अतापता नहीं क्षेत्र कोरांव में
अधिकारी कोई भी सुनवाई करने के लिए तैयार नहीं जानता में आक्रोश का मौहाल
कोरावं --- बिजली विभाग चुप्पी साध कर बैठी है तीन दिनों से कोरावं पसना क्षेत्र में बिजलीगुल 3/07/2020 से आज 6/07/2020 तक बिजली गुल हो गई है शासन प्रशासन चुप्पी साध रखी है और लोगों में आक्रोश का मौहाल बना हुआ है लोगों का कहना है बिजली विभाग की आऐ दिन इस प्रकार की लापरवाही देखी जा रही है लेकिन जब किसी अधिकारी को फोन पर बात करने की कोशिश की जाती है तो फोन नहीं उठाते हैं और उनके आफिस में जाने के बाद मुलाकात नहीं होता है इस तरह से बिजली विभाग चुप्पी साध कर बैठा है और लोगों के साथ खिलवाड़ करते नज़र आ रहा है आपको बताते चले बिजली विभाग की यह लापरवाही लाकडाउन से चालू किया गया है और अब तक इस विषय पर क्षेत्र के विधायक एवं संसद रीता बहुगुणा जोशी को सूचित किया गया लेकिन कोई जनसुनवाई नहीं हुआ लोगों का कहना है यह नेता सिर्फ वोटिंग के समय पैरों में गिर कर वोट मागते है और उसके बाद जनता के साथ खिलवाड़ करते हैं साथ में ही लोगों का कहना है बिजली विभाग की यह भी लापरवाही 17 साल से देखा जा रहा है की समयानुसार बिजली का बिल भी देने में असमर्थ है और जब इकट्ठा बिल होता है तो सात महीने में एक बार बिल मिलता है इस, तरह से प्रयागराज के बिजली विभाग के आलाधिकारी चैन की नींद ले रहे और जनता के साथ खिलवाड़ करते हैं आज 3 दिनों से क्षेत्र में बिजली गुल हो गई और कोई भी सुनवाई करने के लिए तैयार नहीं है ना तो कोई क्षेत्र में खम्बा गिरा हुआ है नि तो कहीं तार टूट है लेकिन फिर भी भोली भाली जनता के साथ खिलवाड़ करते नज़र आ रहें हैं प्रयागराज क्षेत्र कोरावं पसना क्षेत्र में अधिकारी!
Comments