रहमत नगर कार्यालय पहुंचे अपना दल एस के राष्ट्रिय महासचिव आरबी सिंह
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 5 June, 2023 11:08
- 655
 
 
                                                            PPN NEWS
लखनऊ,
रहमत नगर कार्यालय पहुंचे अपना दल एस के राष्ट्रिय महासचिव आरबी सिंह
रिपोर्ट, मोहित कुमार
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष हरिओम बर्मा को माला पहनाकर बधाई दी सिंह ने कहा , ठहरा हुआ पानी और ठहरा हुआ व्यक्ति दोनों दुर्गंध आने लगती इसलिए हमें हमेशा अपने कार्यों पर गतिशील रहना चाहिए और समाज में रहकर समाज हित के मुद्दे उठाना चाहिए.
उन्होंने कहा मुझे आशा है कि आप अपना दल एस के जिला अध्यक्ष मनोनीत हुए हैं तो लखनऊ जिले में संगठन बढ़ाने का कार्य करेंगे और मजबूत तरीके से इसको धरातल पर भी पकड़ बनाएंगे.
इस मौके पर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष हरिओम पटेल तेजबली सिंह रामकुमार जितेन पटेल अशोक पटेल आरके पटेल गोलू वर्मा आदि मौजूद रहे.
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments