अनुपम शुक्ला की मेहनत से विकास के नए आयामों को छू रहा खुटार
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 25 February, 2022 21:26
 - 905
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
अनुपम शुक्ला की मेहनत से विकास के नए आयामों को छू रहा खुटार
शाहजहांपुर। नगर पंचायत अध्यक्ष अनुपम शुक्ला की मेहनत का नतीजा है। कि नगर पंचायत खुटार आदर्श नगर पंचायत स्थापित होकर विकास के नए आयामों को छू रहा है। कार्यकाल के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने विरोधियों को मुद्दा विहीन करने के लिए नगर के वार्ड में सड़कों का जाल बिछा दिया। नगर के प्रत्येक मोहल्लों में पाइपलाइन डलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत प्रत्येक गरीब परिवार को आवास दिलवाने से लेकर के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय दिलवाए, नगर क्षेत्र में प्रत्येक मार्ग मोहल्ला और मेन मार्केट में स्ट्रीट लाइट बड़ी संख्या में लगवाई है। जो कि रात में नगर को चार चांद लगाते हैं। और लोगों को आने जाने में काफी सहूलियत होती है। नगर में बिना परिवारवाद, जातिवाद, क्षेत्रवाद को महत्व दिए ‘सबका साथ सबका विकास’ के मंत्र को लेकर काम में जुटे है। जनता को बताने के लिए विकास की उपलब्धियों की लम्बी सूची है। इसी वर्ष नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद का चुनाव होना है। सभी प्रत्याशी स्वयं को श्रेष्ठ साबित करने में जुट गए हैं। लेकिन केवल बातों से ही सब हो जाया करता तो दुनिया बहुत अलग होती, वास्तव में काम वही नज़र आता है। जो कागजों से धरातल पर उतारा गया होता है। और काम के मामले में तो इस समय नगर पंचायत खुटार के अध्यक्ष अनुपम शुक्ला पिछले अध्यक्षों के मुकाबले विकास कार्यों में बहुत आगे नजर आ रहे है।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments