खण्ड विकास अधिकारी नेवादा द्वारा मदहोशी मे किया जा रहा आई जी आर एस का निस्तारण
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 22 June, 2020 09:52
- 1342

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 22 जून 2020
रिपोर्टर-राहुल यादव नेवादा पिपरी
खण्ड विकास अधिकारी नेवादा द्वारा मदहोशी मे किया जा रहा आई जी आर एस का निस्तारण
नेवादा विकास खण्ड में जनसुनवाई का निस्तारण मनमानी तरीके से किया जा रहा हैं जिससे जन समस्या बनी रहती है। आप को मालूम हो की जन समस्याओं के निस्तारण हेतु जानकारी शासन द्वारा जनसुनवाई पोर्टल का निर्माण किया गया है जिससे विभाग के संबंधित अधिकारियों को जनमानस की समस्याओं से अवगत कराया जा सके और जनमानस की समस्याओं का समाधान हो सके।
लेकिन जनपद के विकास खण्ड नेवादा मे तैनात खण्ड विकास अधिकारी की कार्यशैली पर गौर किया जाए तो इनके लिये जन मानस की समस्या कोई मायने नहीं रखती। उदाहरण के तौर पर बसुहार ग्राम के मुख्य सड़क से प्राथमिक विद्यालय व पानी की टंकी की ओर जाने वाली पक्की रोड पर जल जमाव की समस्या हमेशा बनी रहती है जिसकी जानकारी जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से खण्ड विकास अधिकारी नेवादा को कराया गया था लेकिन लापरवाह खण्ड विकास अधिकारी ने जल जमाव की समस्या को प्रधानमंत्री आवास से जोड़ कर निस्तारण कर दिया।
जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि खण्ड विकास अधिकारी को जनमानस की समस्याओं से कोई लेना - देना नही रहता और ना ही शासन की मंशा के अनुरूप उनको कार्य करने मे कोई रुचि है
Comments