इस हॉस्पिटल में एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी के दाम है सबसे सस्ते

PPN NEWS
प्रयागराज
रिपोर्ट, जमन अब्बास
इस हॉस्पिटल में एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी के दाम है सबसे सस्ते
स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय की कैथलैब में एंजियोग्राफी की शुरुआत, ह्रदय रोगियों को राहत 30,000₹ में होने वाली जांच अब 1600 में
एंजियोप्लास्टी भी निजी अस्पतालों की तुलना में बेहद सस्ती
सरकार ने एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी के दाम तय कर दिए हैं। एंजियोग्राफी ऐसा टेस्ट है जिससे हृदय में यह पता चलता है कि कितने ब्लाकेज हैं। उसके बाद एंजियोप्लास्टी होती है जिसमें स्टेंट पड़ता है। निजी अस्पतालों में एंजियोग्राफी कराने पर 25 से 30 हजार रुपये खर्च हो जाते हैंं इसके बाद एंजियोप्लास्टी कराना हो तो डेढ़ से दो लाख रुपये भी खर्च होते हैं।
जबकि एसआरएन की कैथलैब में एंजियोग्राफी केवल 1600 रुपये फीस देकर होगी। इसके अलावा अन्य चिकित्सा सामग्री पर तीन से चार हजार रुपये अलग से खर्च हो सकते हैं। यदि हृदय रोगी एंजियोप्लास्टी भी कराना चाहते हैं तो उसकी सरकारी फीस 3300 रुपये है।
स्टेंट दो श्रेणी के हैं जिनके रेट सरकार ने 23,625 तथा 32900 रुपये तय किए हैं। यानी एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी में अधिकतम 60 हजार रुपये खर्च हो सकते हैं।
Comments