श्रमदान कर ग्रामीणों ने बनाया क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग

श्रमदान कर ग्रामीणों ने बनाया क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग
PPN NEWS
प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़
मजबूर ग्रामीणों ने पैसा एकत्रित कर बनाया गांव का रास्ता
लालगंज प्रतापगढ़। बारिश के चलते खराब हो चुके रास्ते को बनवाने के लिए जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारियो तक गुहार लगाने के बाद भी जब रास्ता नही बन सका तो आखिर ग्रामीणों ने यह जिम्मेदारी अपने कंधे पर ले ही ली। ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर चंदा लगाया मिट्टी व ईंट भट्ठे की राबिस मंगाई गई, घंटो धूप में पसीना बहाया और एक अनोखी मिशाल पेश कर दी। मामला लालगंज ब्लॉक के जूडापुर समापुर गांव का है कई वर्ष पूर्व इस गांव को जोड़ने के लिए खड़ंजा मार्ग का निर्माण कराया गया था लेकिन धीरे धीरे खड़ंजा छतिग्रस्त होता गया और सड़क जगह जगह धंस गयी। ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियो तक से इस सड़क को बनवाये जाने का अनुरोध किया लेकिन यह सड़क नही बन सकी। इधर बारिश के चलते कई जगह सड़क में बड़े गड्ढे हो गए जिससे लोगो का आवागमन बन्द हो गया था। ग्रामीणों ने चंदे से पैसा इकट्ठा किया और मिट्टी व ईंट भट्ठे की राबिस डालकर श्रमदान से रास्ते को बना डाला। शनिवार को सुबह से लेकर दोपहर तक ग्रामीण राम अभिलाख मिश्रा, रामबदन तिवारी व राजाराम के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने श्रमदान से गांव को जोड़ने वाले रास्ते पर मिट्टी व राबिस डालकर सही किया। श्रमदान करने वाले ग्रामीणों में जमुना प्रसाद तिवारी, रामराज मिश्रा, उदय राज मिश्रा, फूलचंद्र मिश्रा, शिवकुमार जायसवाल, घनश्याम मिश्रा, भगवानदीन, बच्चा मिश्रा, मुकेश मिश्रा, नन्हे लाल सरोज, मनोज मिश्रा, शिवम मिश्रा, गिरीश उपाध्याय, विकास मिश्रा, श्रीकांत, छोटू, संजय कुमार, पिंटू, भुआल यादव, आदि लोग मौजूद रहे।
Comments