धूमधाम से मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी का जन्म दिवस

*धूमधाम से मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी का जन्म दिवस व साथ में किसान गोष्ठी का भी हुआ आयोजन.*
*पी पी एन न्यूज़*
*(कमलेन्द्र सिंह)*
खखरेरू/ फतेहपुर
आज खखरेरू कस्बे के अपना बाजार प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में बीजेपी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन संस्मरणो को प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान निधि हस्तांतरण केअंतर्गत प्रसारित होने वाले लाइव कार्यक्रम को एलसीडी के माध्यम से क्षेत्रीय किसानों को लाइव दिखाया गया. प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम को देखने के लिए उक्त स्थान पर खासी भीड़ जमा हुई. प्रधानमंत्री के संबोधन में किसानों के हित के लिए चलाई जा रही योजनाओं, कृषि सुधार कानून, पीएम किसान निधि के अंतर्गत किसान परिवारों के खाते में किसान निधि के हस्तांतरण कार्यक्रम को देखकर क्षेत्रीय किसान बहुत खुश थे. किसान गोष्ठी में उपस्थित बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष विकास पासवान खखरेरू मंडल अध्यक्ष हिमांशु त्रिपाठी बीजेपी के पंकज गुप्ता, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि रुवाब अली एवं अन्य स्थानीय कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय किसानों को भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान कल्याण योजनाओं एवं किसान कल्याण कानूनों के बारे में विस्तार से बताया व समझाया . इस मौके पर कस्बे के व्यापारी, प्रबुद्ध समाज सेवी बुद्धा महाराज, लल्लू तिवारी, बुंदेलखंड विकास समिति खखरेरू के नगर अध्यक्ष कोमल मोदनवाल एवं अन्य समाजशुभचिंतक काफी संख्या बल में उपस्थित रहे.
Comments