बाबा की कुटिया हनुमान गढ़ी मंदिर में स्थापित हुई बजरंगबली की मूर्ति
- Posted By: Sarvare Alam
- देश
- Updated: 5 October, 2025 22:41
- 206

सुल्तानपुर घोष-फतेहपुर। रविवार को ऐरायां विकास खंड के मोहम्मदपुर गौंती स्थित दरियापुर गांव में धार्मिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए बजरंगबली की मूर्ति स्थापना के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हिंदू श्रद्धालुओं के साथ मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हुए।
यह आयोजन बाबा की कुटिया परिसर में नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर किया गया। कलश यात्रा की शुरुआत मंदिर से हुई और दरियापुर, पूरे काशी, अशीषपुर होते हुए मोहम्मदपुर गौंती होते हुए पुनः मंदिर परिसर पर संपन्न हुई। यात्रा में डीजे की धुन पर भक्ति गीतों के बीच श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था।
बजरंगबली की मूर्ति एक सजी-धजी ट्रैक्टर-ट्राली में रखी गई थी, जो कलश यात्रा के आगे-आगे चल रही थी। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य गिरजेश सिंह शामिल हुए।
मूर्ति स्थापना से पूर्व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन-पूजन हुआ। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रसाद के रूप में पूड़ी-सब्जी ग्रहण की।
धार्मिक सौहार्द का प्रतीक
इस आयोजन की खास बात यह रही कि इसमें स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी भागीदारी की। गांव के ग्राम प्रधान प्रधान कफील सिद्दीकी और पूर्व प्रधान सगीर अहमद ने मंदिर निर्माण में सहयोग की घोषणा की। वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य गिरजेश सिंह ने मंदिर की बाउंड्री वॉल और कमरे के निर्माण में सहयोग का आश्वासन दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि नया मंदिर उस प्राचीन मंदिर का स्थापना है, जिसे करीब 200 साल पहले संत बजरंग दास ने बनवाया था। पुराने मंदिर के जर्जर हो जाने के बाद नए मंदिर निर्माण का फैसला लिया गया।
वहीं इस कार्यक्रम में सुंदर कोरी, रामनरेश नामदेव, राजेश अग्रहरि, सुरेश गुप्ता, महेश गुप्ता, रमेश यादव, हरिश्चंद्र चौरसिया और मेवालाल गुप्ता समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Comments