प्रधानमंत्री आवास योजना में नहीं मिल रहा है गरीबों को लाभ

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
प्रधानमंत्री आवास योजना में नहीं मिल रहा है गरीबों को लाभ
रिपोर्टर
सुनील मणि
नगराम लखनऊ । गरीब बेघरों को एक अदद छत मुहैया कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ पात्र गरीब बेघर परिवार को नही मिल पा रहा है ,तिरपाल के नीचे जिदगी गुजार रही विधवा द्वारा आवास पाने के लिये गुहार लगाने के बावजूद जिम्मेदार सुनवाई नही कर रहे, विधवा महिला का आरोप है कि मजबूरन जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत किये जाने पर संबंधित ग्राम विकास अधिकारी द्वारा आवास की पात्रता सूची मे नाम दर्ज करने के बजाय स्थलीय जांच किये बगैर झूठी रिपोर्ट लगाकर अपात्र बताते हुए आवेदन की निस्तारण आख्या प्रेषित कर दी गयी।
राजधानी लखनऊ के विकास ख़ड गोशाई गंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत बहरौली के मजरा अमेठियन पुरवा निवासिनी विधवा चंद्रकुमारी(70) के पति रामसुमिरन की कई साल पहले हत्या हो गयी थी, उसके बाद कमाई का सहारा छिन गया, आर्थिक कमजोरी के चलते मरम्मत के अभाव में घर खंडहर हो गया। कई सालो से एक अदद जर्जर कच्ची कोठरी मे गुजर बसर कर रही थी बीते बरसात के मौसम मे कच्ची कोठरी ढह जाने पर विधवा बेघर होकर खुले आसमान के नीचे दिन गुजारने को विवश हो गयी पड़ोसियों के द्वारा एक तिरपाल मुहैया कराने के बाद वह विधवा उसी के नीचे चूल्हा बिस्तर लगाकर फटेहाल शेष जिदंगी के दिन गुजार रही है विधवा चंद्रकुमारी के अनुसार एक अदद छत पाने के लिये ग्राम प्रधान सिराज अहमद व पंचायत सचिव अरविंद सिंह कई बार आवास के लिये से गुहार चुकी फिर भी कोई सुनवाई नही हो सकी, मजबूरन जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से आवास के लिए आवेदन किया गया । विधवा महिला का आरोप है कि खंडहर पड़े मकान की बिना स्थलीय जांच किये ही पंचायत सचिव अरविंद सिंह द्वारा अपनी आख्या रिपोर्ट मे दो कमरे बने होने की झूठी रिपोर्ट लगा दी गयी । इस बाबत खंड विकास अधिकारी गोशाई गंज अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि ए डी ओ के पी श्रीवास्तव को मौके पर भेज कर पुनः स्थलीय जाच करवाई गयी है विधवा तिरपाल के नीचे गुजारा करते हुए पाई गयी है विधवा को आवास उपलब्ध कराया जायेगा ।
Comments