पैरामेडिकल कॉलेज खोलने की सांसद ने की घोषणा
- Posted By: Mithlesh Kumar
- देश
- Updated: 11 November, 2021 10:24
- 4445

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 10-11-2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
असि0 ब्योरों कौशाम्बी
पैरामेडिकल कॉलेज खोलने की सांसद ने की घोषणा
कौशाम्बी। कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने भरवारी कस्बे में पैरामेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है, पैरामेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी में बीएस मेहता अस्पताल पहुंचे और वहां पर पहले से रह रहे किराए के लोगों को मेहता परिसर खाली करने का निर्देश भी दिया। बीएस मेहता अस्पताल में सांसद विनोद सोनकर ने पैरा मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है इस बीच अस्पताल परिसर में अवैध रूप से रह रहे लोगो को खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है लंबे समय से मेहता अस्पताल में रह रहे लोगों के बीच हड़कंप मच गया। वही विधुत विभाग के आला अधिकारियों को बुलाकर सभी लोगो की विद्युत सप्लाई सांसद द्वारा कटवाई गयी है। इस बीच लोगो का हुजूम एकत्रित होता रहा वही लोगो मे एक तरफ जश्न का माहौल तो दूसरी तरफ परिसर में मातम का मौहाल देखने को मिला है।
इसी बीच जन शिक्षण संस्थान के आफिस का ताला खुलवाकर सभी सामानों को खाली करवाया गया इस बीच वहां की लाइट काट दी गई। सांसद ने बताया कि कस्बा वासियो के लिए अब इस पुराने अस्पताल की तरह यहा पैरा मेडिकल कॉलेज खोला जायगा इससे नगर के छात्र छात्राओं को शिक्षा और ट्रेनिंग करने में दिक्कतें नहीं होंगी।
Comments