समेसी उपकेंद्र के बहरौली फीडर से करीब 50 गांव की गुल हुई एक रात के लिए बिजली

समेसी उपकेंद्र के बहरौली फीडर से करीब 50 गांव की गुल हुई एक रात के लिए बिजली


प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

 समेसी उपकेंद्र के बहरौली फीडर से करीब 50 गांव की गुल हुई एक रात के लिए बिजली

रिपोर्टर

सुनील मणिनगराम


 ।नगराम इलाके के समेसी उपकेंद्र के बहरौली फीडर से पोषित करीब50 गावों के उपभोक्ताओ  को गुरुवार रात बिना बिजली के अंधेरे मे गुजारनी पड़ी। रात साढ़े नौ बजे अचानक ठप्प हुई बिजली शुक्रवार सुबह करीब पौने दस बजे बहाल हो सकी। 

 लेसा के सेस खंड तृतीय के अन्तर्गत उपकेंद्र  समेसी से बहरौली,  मीरकनगर, नगराम ,समेसी समेत चार फीडरो के माध्यम  से समेसी , छतौनी,  नगराम, हुसैनाबाद, कुबहरा,  गढ़ा,  असलमनगर ,हरदोईया , चोरहापुर,  बहरौली,  बड़ेहा,  करोरवा, नबीनगर भोराकला,  केवली, बलसिह खेड़ा सिरौना,  मुकुंदखेड़ा , बजगहिया,  घोड़सारा , अमेठियन पुरवा,  भोलापुरवा,  दोरिया,  बचनखेड़ा , दलपतखेड़ा, खवासखेड़ा,   चौतरा,  भवानीखेडा ,रसूलपुर ,हसनपुर,  सहित  करीब 200  गावों तक बिजली  आपूर्ति  होती है  हरदोईया निवासी उपभोक्ता श्यामबाबू बाजपेई,  भोलापुरवा के शंभूदत्त,  सिरौना के शिवकमल ,बजगहिया के  शिवमोहन गिरि, अमेठियन पुरवा के मुन्नू सिंह, दोरिया के बंशीलाल, बचनखेड़ा के रमेश ,सहित  कई लोगो ने बताया कि गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गयी । पूरी रात बिजली की रोशनी आने का इंतजार  करते रहे  फिर भी  रात अंधेरे मे गुजारनी पड़ी । शुक्रवार सुबह करीब  पौने दस बजे आपूर्ति चालू हुई । इस बाबत समेसी उपकेन्द्र के अवर अभियंता सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि  बहरौली फीडर की 33केवी हाईटेंशन लाईन में करोरवा के पास इंसुलेटर पंचर हो गया था,  इसी लाईन के चोरहापुर के पास जंफर का तार जलकर अर्थिंग  वायर पर चिपक गया था वही बड़ेहा के पास लाईन मे फाल्ट हो गया । रात के वक्त कोहरा अधिक होने से  पेट्रोलिंग  नही की जा सकी,  शुक्रवार सुबह बिजली कर्मचारियों द्वारा  करीब 15 किमी  लंबी हाईटेशन लाईन की पेट्रोलिंग  करने के बाद  फाल्ट को ठीक  किया गया उसके बाद आपूर्ति बहाल कर  दी गयी ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *