नगराम पुलिस ने अभियान चलाकर शराब तस्करों को दबोचा

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
नगराम पुलिस ने अभियान चलाकर शराब तस्करों को दबोचा
रिपोर्टर सुनील मणि
नगराम लखनऊ थाना क्षेत्र में पुलिस ने अलग-अलग छापेमारी में 5 शराब तस्करों को दबोचा प्रथम टीम ने रोहित पुत्र हरिश्चंद्र ग्राम कुबहरा 10 लीटर श्रीमती ननकई पत्नी सुनील ग्राम कुबहरा 10 लीटर दीपू पुत्र रामप्रकाश ग्राम तमोरिया 10 लीटर गिरफ्तारी टीम में एसआई गजे सिंह कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह अशोक कुमार मिश्रा श्रवण कुमार रामकृष्ण महिला कांस्टेबल सिम्मी पाल साधना वर्मा मोनिका यह तस्कर कुबहरा जंगल के रास्ते से शराब तस्करी करने के लिए ले जा रहे थे वहीं दूसरी टीम में नबीनगर पंचायत भजा खेड़ा रोहित पुत्र फूलचंद को धर दबोचा गया जिसके पास 10 लीटर शराब बरामद हुई गिरफ्तारी टीम में एसएसआई राजेश कुमार यादव हेड कांस्टेबल सतीश चंद्र पांडे अंकित सरोज दिलीप कुमार चौधरी मौजूद थे तीसरी टीम में एसआई मनोज कुमार पाठक साथी कांस्टेबल सहित 10 लीटर कच्ची नाजायज शराब के साथ अभियुक्त इंदर रावत पुत्र प्रभु निवासी बजगिहा मे गिरफ्तार किया गया इस प्रकार अलग-अलग छापेमारी में कुल 50 लीटर शराब बरामद हुई थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया सभी तस्करों के विरुद्ध दफा 60 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया और विधिक कार्यवाही की गई
Comments