नगर पंचायत अमेठी में लगा है गंदगी का अंबार गंदगी में जीवन जीने के मजबूर नगरवासी

नगर पंचायत अमेठी में लगा है गंदगी का अंबार गंदगी में जीवन जीने के  मजबूर नगरवासी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


नगर पंचायत अमेठी में है गंदगी का अंबार गंदगी में जीने के लिए मजबूर नगरवासी


रिपोर्टर

 मोहित कुमार गोसाईगंज


देश में जिस तरह कोरोना महामारी चल रही है उस से सतर्क रहने के लिए प्रशासन सफाई को ज्यादा ध्यान देने की बात कह रहे हैं लेकिन उसके विपरीत यहांल खनऊ विकासखंड गोसाईगंज अंतर्गत अमेठी कस्बे के शौचालय  की सफाई ना होने के चलते मोहल्ले व आसपास के रहने वाले व्यक्तियों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है।


ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या लगभग डेढ़ 2 साल से है। शौचालय के ऊपर रखी टंकियों में पानी  बाहर बहता रहता है। पानी की टंकियों में काफी छेद होने के चलते हर समय पानी पानी बाहर सदैव बहता रहता है जिसके चलते ग्रामवासियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

वही शौचालय  के अंदरटोटी भी नहीं लगी है जो कि लगभग वर्षों से इसी तरह हैं।

अमेठी कस्बे के प्रतिनिधि इस जर्जर शौचालय पर नजरें  नहीं पड़ रही है लेकिन उक्त कस्बे में प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा कर प्रशासन को चिढ़ाया जा रहा है और साथ-साथ कस्बावासियों को काफी दिक्कतें भी झेलनी पड़ रही हैं ।

शौचालय के सामने से आम रास्ता होने के चलते ग्रामीण मुंह को ढक कर निकलते हैं शौचालय की दीवारों में कई वर्षों से पेंटिंग नहीं हुई लेकिन यहां के जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *