लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति सुनिश्चित करने के लिए डीएम ने दिया निर्देश
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 12-10-2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
असि0 ब्योरों कौशाम्बी
लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति सुनिश्चित करने के लिए डीएम ने दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने आई0 जी0 आर0 एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी की प्रकट
कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा की बैठक में वाणिज्यकर, आबकारी, स्टॉम्प एवं रजिस्ट्रेशन, परिवहन, विद्युत देय , नगर- निकाय, खनन एवं वन विभाग में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को और अधिक प्रवर्तन कार्य करने के भी निर्देश दिए l
जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0 की समीक्षा के दौरान आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण न किये जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करना सुनिश्चित करें, अन्यथा आगामी बैठक में संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी l उन्होंने शिकायतों के निस्तारण में असंतुष्ट फीडबैक अधिक पाये जाने पर भी कड़ी नाराजगी प्रकट की l उन्होंने संबंधित अधिकारियों को डिफाल्टर सन्दर्भों को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिये l उन्होंने अधिशासी अभियंता, विद्युत को ट्रांसफार्मर को निर्धारित समयान्तर्गत बदलने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments