अर्नब के समर्थन में उतरी गुलाबी उत्थान समिति, प्रदर्शन कर की रिहाई की मांग

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
अर्नब के समर्थन में उतरी गुलाबी उत्थान समिति, प्रदर्शन कर की रिहाई की मांग
*फतेहपुर। गुलाबी उत्थान समिति की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला मौर्या के नेतृत्व में देश के वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी के समर्थन में व महाराष्ट्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया।*
देश के प्रतिष्ठित पत्रकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार द्वारा की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्यवाही एवं उन्हें गलत ढंग से जेल में डाल देने के विरोध में कुछ देर पहले शहर के पटेल नगर चौराहे पर भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति के समक्ष गुलाबी गैंग की दर्जनों महिलाओ ने प्रदर्शन करके भारत सरकार से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर अर्नब गोस्वामी को रिहा किए जाने की मांग की।
प्रदर्शन कर रही महिलाओं का नेतृत्व कर रही वरिष्ठ महिला नेत्री सुशीला मौर्या ने कहा कि जिस तरह से महाराष्ट्र सरकार अभिव्यक्ति की आजादी और प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला कर रही है, वह अत्यंत निंदनीय है, इस पर भारत सरकार को खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को तत्काल हस्तक्षेप कर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए जिससे कि भविष्य में पत्रकारों के खिलाफ इस तरह की बेजा हरकत करने से पहले कोई सरकार 10 बार सोचे।
Comments