नवरात्र त्योहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने की फ्लैग मार्च

नवरात्र त्योहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने की फ्लैग मार्च
रायबरेली
नवरात्र त्योहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने की फ्लैग मार्च
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
रायबरेली जिले के लालगंज कस्बे में नवरात्र और दशहरा के त्योहार को ध्यान में रखते हुए। कस्बे में सीओ डॉ अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने फ्लैग मार्च कर कानून और शांति व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ स्थानीय पुलिस और पीएसी बटालियन अमला मौजूद रहा।
वही सीओ डॉ अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने नवरात्र और दशहरा के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ कस्बे के अलग-अलग चौराहों से होते हुए मुख्य बाजार और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का पैदल भ्रमण कर फ्लैग मार्च किया। कस्बे की कानून व शांति व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान सीओ ने जनता से संवाद स्थापित कर त्यौहार को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पुलिस का पूरा सहयोग करने और त्यौहारों को हर्षोल्लास व भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। इस दौरान जनता को पुलिस का पूरा सहयोग मिलने का भरोसा दिलाया गया।
वही कस्बे में चल रहे नवरात्र पंडालों का भी जायजा लिया जहां पर कोविड-19 नियमों का पालन और सहयोग करने की अपील की गई है ।
इस दौरान सीओ और प्रभारी निरीक्षक इंद्रपाल सिंह सेंगर व कस्बा इंचार्ज और पीएसी बटालियन भारी मात्रा में मौजूद रही है।
Comments