एस पी ने किया कोतवाली का औचक निरीक्षण

एस पी ने किया कोतवाली का औचक निरीक्षण


प्रकाश प्रभाव न्यूज़


एस पी ने किया कोतवाली का औचक निरीक्षण


रिपोर्टर

(कमलेन्द्र सिंह)


खागा/ फतेहपुर


शांति एवं कानून ब्यवस्था कायम रखने के लिये नवागन्तुक पुलिस कप्तान सत्यपाल अंतिल ने खागा कोतवाली का औचक निरीक्षण किया।

जिसमे उन्होंने कोतवाली परिसर के साथ साथ पुलिस कालोनी, सिपाही आवास, भोजनालय, कार्यालय, कारागार की साफ सफाई के अलावा मालखाने एवं सभी महिला हेल्प डेस्क समेत समस्त दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण किया।

इस दौरान नवागन्तुक पुलिस कप्तान अंतिल ने कोतवाली प्रभारी समेत समस्त स्टाफ कर्मियों से फरियादियों से शालीनता से पेश आने एवं अपराधियों से सख्ती से पेश आने का निर्देश देते हुए कहा कि कोतवाली परिसर में दलालों का प्रवेश बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए।

आप लोग फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता से लेकर उनका त्वरित निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें।

महिला अपराधों को अत्यधिक गम्भीरता से लेते हुए उन पर त्वरित कार्यवाही करें।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जुआ, सट्टा, अवैध शराब, नशा कारोबारियों के खिलाफ नियमित रूप से अभियान चला सख्त कार्यवाही करें।

यदि ऐसे समाज एवं कानून विरोधी कार्यों को संरक्षण देने में किसी भी पुलिस अधिकारी अथवा सिपाही की भूमिका अथवा शिकायत मिली तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

चाहे कोई कितने भी बड़े रसूखवाला क्यों न हो। नवागन्तुक

कप्तान के औचक निरीक्षण से कोतवाली प्रभारी समेत समस्त स्टॉफ कर्मियों में कार्यवाही की गाज गिरने के भय से हड़कम्प मचा रहा।

हालांकि इस दौरान उन्हें कहीं भी किसी प्रकार की खामी नजर नहीं आई।

कोतवाली के निरीक्षण उन्होंने सी ओ अंशुमान मिश्रा  कोतवाली प्रभारी आर के सिंह व कस्बा इन्चार्ज राजीव कमल पाण्डेय की संयुक्त टीम के साथ नगर का पैदल भृमण कर आवाम को पुलिसिया सुरक्षा का एहसास कराते हुए कस्बे के लोगों से मुखातिब हो खासकर ब्यापारियों की समस्याओं से भी रूबरू होते हुए ब्यापारियों से कोविड (19) के अनुपालन के साथ ब्यापार करने की सलाह दी।

इस अवसर पर पुलिस कप्तान सत्य पाल अंतिल सी ओ अंशुमान मिश्रा कोतवाली प्रभारी आर के सिंह कस्बा इन्चार्ज राजीव कमल पाण्डेय, एस एस आई गोविंद सिंह, एस आई विकास सिंह समेत समस्त कोतवाली स्टॉफ कर्मी व महिला एवं पुरुष सिपाही मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *