युवती का जलता हुआ शव पुलिस ने किया बरामद

पी पी एन न्यूज
युवती का जलता हुआ शव पुलिस ने किया बरामद
(कमलेन्द्र सिंह)
कल्याणपुर/फ़तेहपुर
जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बिन्दकी मुरदीपुर मार्ग के किनारे स्थित की झाड़ियों ने पुलिस ने एक युवती का जलता हुआ शव बरामद किया है।
गुरुवार को रोजमर्रा के काम से खेतों की ओर जा रहे किसानों ने गाँव से कुछ दूरी पर स्थित मुरादीपुर बिन्दकी मार्ग के किनारे स्थित जंगल मे झाड़ियों बीच ग्रामीणों ने एक लगभग 22 वर्षीय युवती का जलता हुआ शव देखा। जिसकी खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई। घटनास्थल पर शव देखने वालों का मजमा लग गया।
युवती के जलते हुए शव को देखकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव में लगी आग को बुझाया। पुलिस के पहुंचने तक शव पूरी तरह जल चुका था। पुलिस ने हुलिये के आधार पर घटनास्थल पर मौजूद आसपास के ग्रामीणों की मदद से शव की शिनाख्त कराये जाने का काफी प्रयास किया। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। ग्रामीणों ने हत्यारे द्वारा कहीं दूर के स्थान में ब्लात्कार के बाद युवती की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिये आग लगाकर फेंके जाने की आशंका जताई है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व एस पी सतपाल अंतिल ने भी फोरेसिंक टीम के साथ पहुँचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर शव के बावत आवश्यक साक्ष्य जुटाते हुए थानाध्यक्ष केशव वर्मा को घटना के शीघ्र खुलासे के दिशा निर्देश दिये।
मामले के बावत एस पी सतपाल अंतिल ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई शिनाख्त के लिये कई अन्य जिलों की पुलिस से सम्पर्क किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। घटना के सही तथ्यों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पाएगी।
Comments