मलवां पुलिस ने चक्की नाका से बरामद किया युवक युवती का छत विछत शव

पी पी एन न्यूज
मलवां पुलिस ने चक्की नाका से बरामद किया युवक युवती का छत विछत शव
(कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर।
मलवां पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर थाना क्षेत्र के चक्की नाका रेलवे क्रासिंग से एक लगभग 24 वर्षीय युवक व 23 वर्षीय युवती का छत विछत शव बरामद किया है।
ग्रामीणों की माने तो युवक युवती आपस मे प्रेमी युगल हैं। जिन्होंने एक साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है।
जबकी पुलिस ने मामले को सन्दिग्ध बताया है।
म्रतक की शिनाख्त म्रतक के बहनोई ने नीरज 24 वर्षीय निवासी जनपद कौशाम्बी के रूप में की है।
म्रतक लगभग दस दिन पूर्व थाना क्षेत्र के रामपुर गाँव अपनी बहन की ससुराल आया था।
जहाँ से बीती रात वो रहस्यमयी ढंग से गायब हो गया था।
जबकी युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई।
पुलिस मामले की दो पहलू आत्म हत्या, आनर किलिंग के तहत जाँच कर रही है।
मामले के बावत मलवां थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि घटना की जांच व युवती की शिनाख्त करने के प्रयास जारी हैं।
युवक युवती एक दूसरे को जानते थे कि नहीं अभी कुछ कह पाना सम्भव नहीं है।
जाँच के बाद ही सारी हकीकत पता चलेगी। उसी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Comments