युवक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या, पत्नी ने भाई पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

युवक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या, पत्नी ने भाई पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
किशनपुर/फतेहपुर
किशनपुर थाना क्षेत्र के पिपरहा डेरा मजरे महावतपुर असहट गाँव निवासी सुखराम के लगभग 35 वर्षीय पुत्र राम बाबू निषाद ने बीती रात कमरे के अन्दर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
सुबह उठने पर स्वजन युवक को फाँसी के फंदे से लटकते हुए देखकर सन्न रह गये।
जिन्होंने आनन उसे नीचे उतारा। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
जिसकी सूचना म्रतक के स्वजनों ने पुलिस को दी।
सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
हलांकि घटना का कोई कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया। जबकी म्रतक की पत्नी ने उसके बड़े भाई रामकेश पर म्रतक को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
घटना के एक दिन पहले भी म्रतक का अपने बड़े भाई से वाद विवाद हुआ था।
जिसके बाद म्रतक अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ आया था।
उसके बाद आत्म ग्लानि से उसने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
जबकी स्वजनों ने म्रतक को शराब का लती बताया है।
मामले के बावत एस ओ किशनपुर शेर सिंह राजपूत ने बताया कि घटना की जाँच की जा रही है। उसी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। पत्नी की तरफ से किसी प्रकार की कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई।
Comments